Wednesday, November 27

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  04 अक्तूबर  : 

            राउंड टेबल इंडिया के यमुनानगर टेबल 343 ने फंडरेजिंग इवेंट का आयोजन किया। इस अवसर पर भजन सम्राट पद्मश्रीअनूप जलोटा ने महाराजा अग्रसेन कॉलेज के ऑडिटोरियम में भजन गीतों से समा बॉधा। लगभग 350 लोग ऑडिटोरियम में उपस्थित थे और किंवदंती के साथ सदाबहार गीतों गज़लों और भजनों से भरी शाम का आनंद लिया।

            इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर रहे थे।यमुनानगर राउंड टेबल के सदस्यो ने बताया की वो गरीब छात्रों की शिक्षा के लिए स्कूलो मे कक्षाएं बनाने का प्रयतन कर रहे हैं जिसके लिए ये फंडरेजिंग इवेंट का आयोजन किया है।

            इससे पहले भी यमुनानगर राउंड टेबल ने २ क्लासरूम बनाने का कार्य तजाकपुर विलेज के गवर्मेंट स्कूल में पूरा किया है। सभी सदस्यों का जस्बा देखते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने सदस्यों का प्रोत्साहन बढ़ाने हेतू सरकार की तरफ से योगदान देने की घोषना भी की,राउंड टेबल इंडिया की यमुनानगर टेबल-343 समाज के कल्याण के लिए बहुत सारे सफल कार्य करने का प्रयास करता रहा है जैसे रक्तदान, पूरी तरह से सुसज्जित डायनोस्टिक लैब की स्वास्थ्य सुविधा, मोतियाबिंद ऑपरेशन, भोजन दान, वृक्षारोपण, सार्वजनिक जल पीने की सुविधा आदि।

            इनमे से एक कार्य फ्रीडम थ्रू एजुकेशन का रहता है जिस्के अन्तर्गत यह क्लासरूम बनाकर सभी ज़रूरमंद बच्चों का शिक्षा प्रदान करने के द्वारा सशक्तीकरण करते हैं।सभी सदस्यों ने अग्रसेन कॉलेज के मैनेजमेंट सुशील गुप्ता, परवीन गोयल,अश्वनी गोयल, पवन गर्ग और प्रिसिपल पी के बाजपेयी का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मदद करने पर धन्यवाद किया।

             इस निश्चल चौधरी,परिवेश गोयल, पुनीत गर्ग, अंशुल गोयल, निकुंज गर्ग, सिद्धार्थ बंसल, दीपक मित्तल, वरुण गोयल, मेहुल गोयल, राघव चंद्रा, अपेक्षित गोयल, आदित्य गढ़, मोक्ष जिंदल, वैभव गर्ग, शिवाय कोहली, लवीश महंदीरत्ता, शिवम् सलूजा, कपिल मनीष गर्ग ,गोकुल गोयल, कनव गर्ग, हरशद गोयल आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.