अगले विधान सभा सैशन से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को सदन की कार्यवाही दिखाई जायेगी- स्पीकर
- कुलतार सिंह संधवां की तरफ से विद्यार्थियों को सख़्त मेहनत करने और उच्च नैतिक मूल्य अपनाने की सलाह
- विधान सभा स्पीकर की माता जी और धर्म पत्नी ने भी विधान सभा की कार्यवाही देखी
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
पंजाब विधान सभा के समागम की कार्यवाही देखने आए स्कूली विद्यार्थियों को पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने सख़्त मेहनत करने और उच्च नैतिक मूल्यों अपनाने की सलाह दी है जिससे भविष्य में औैर भी बढ़िया तरीके से समाज की सृजना की जा सके। उन्होंने कहा कि अगले विधान सभा समागम के दौरान अधिक से अधिक विद्यार्थियों को सदन की कार्यवाही दिखाने की कोशिश की जायेगी।
आज 16वीं पंजाब विधान सभा के आखिरी दिन सदन की कार्यवाही देखने आए विद्यार्थियों को स. संधवां ने देश का भविष्य बताया। विद्यार्थियों को सम्बोधित होते हुए स. संधवां ने कहा कि भविष्य में आप को देश की बागडोर संभालनी है। इस कारण आपको ढृढ़ इच्छा शक्ति के साथ मेहनत करनी चाहिए जिससे देश का निर्माण और ज्यादा तीव्र गति से किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिस देश या कौम के विद्यार्थी उच्च अनुशासित और नैतिक मूल्य वाले होंगे, उस देश या कौम का भविष्य पूरी तरह सुरक्षित होगा।
स. संधवां ने विद्यार्थियों के शैक्षिक दौरों की ज़रूरत पर ज़ोर दिया तो वह घूम-फिर कर और ज्यादा प्रभावी ढंग से ज्ञान हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि शैक्षिक दौरे विद्यार्थियों के ज्ञान प्राप्ति के यत्नों में विस्तार करते हैं। इसलिए यह विद्यार्थियों की पढ़ाई का लाज़िमी हिस्सा होने चाहिएं।
इससे पहले स्पीकर ने विद्यार्थियों को दोपहर का भोजन दिया। स. संधवां की धर्म पत्नी श्रीमती गुरप्रीत कौर संधवां ने विद्यार्थियों के साथ दोपहर का खाना खाया और विद्यार्थियों के साथ बातचीत की।
उन्होंने विद्यार्थियों को ढृढ़ इरादे से पढ़ाई करने के लिए कहा। इस दौरान विद्यार्थी इस समय दौरान पूरी तरह खुश दिखाई दिए और उन्होंने पूरी उत्सुकता के साथ सदन की कार्यवाही देखी।
इसी दौरान विधान सभा के स्पीकर स. संधवां के माता जी श्रीमती गुरमेल कौर और धर्म पत्नी श्रीमती गुरप्रीत कौर संधवां ने भी विधान सभा की कार्यवाही देखी।