चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन ऑटो यूनियन का हुआ गठन
- बृजेश पांडे को अध्यक्ष तथा गिरधारी लाल शुक्ला को महासचिव बनाया गया
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 03 अक्तूबर :
चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन ऑटो यूनियन का गठन रेलवे स्टेशन पार्किंग में किया गया जिसमें काफ़ी संख्या में ऑटो वालों ने भाग लिया जिसमें सर्वसम्मति से बृजेश पांडे को अध्यक्ष तथा किशन लाल, शिव कुमार व पंचम को उपाध्यक्ष, गिरधारी लाल शुक्ला को महासचिव, राम वर्ण, पुतुलाल, पवन शुक्ला व मोहित कुमार को सचिव बनाया गया जबकि विनोद मिश्रा को कोषाध्यक्ष और मनोज पासवान को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
इस अवसर पर बृजेश पांडे ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर ऑटो वालों के साथ आए दिन अन्याय होता रहता हैं और जबसे रेलवे विभाग ने पार्किंग को ठेकेदारी पर दे दिया है तबसे तो और ही ज़्यादा ऑटो वालों के साथ ठेकेदार और रेलवे दोनों ने मिलकर धक्केशाही कर रहे हैं। इन्हीं सब को देखते हुए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन ऑटो यूनियन का गठन किया गया और आगे इस यूनियन को और भी ज़्यादा विस्तार करके मज़बूत किया जाएगा।
ऑटो वालों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ़ संघर्ष किया जाएगा और ऑटो वालों को न्याय दिलाया जाएगा।