10 जिलों में बनेंगे वृद्धा आश्रम, मानसा और बरनाला में निर्माण आखिरी पड़ाव पर – कैबिनेट मंत्री

  • बुज़ुर्गों में ’अकेलेपन’ को दूर करने के लिए ’पिंड दी सत्थ’ प्रस्ताव को राज्य के शहरी क्षेत्रों में लागू किया जायेगा – डा बलजीत कौर
  • कहा, बुज़ुर्ग लोग इकठ्ठा होकर विचार-चर्चा कर सकेंगे

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/लुधियाना :

            पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने स्कूलों में बच्चों को बुज़ुर्गों का सम्मान करना सिखाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।


            स्थानीय गुरू नानक भवन में अंतरराष्ट्रीय बुज़ुर्ग दिवस मनाने सम्बन्धी राज्य स्तरीय समागम की अध्यक्षता करते हुये कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा परिवारों में बड़ों का सम्मान करने के बारे जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ माता-पिता को भी सामाजिक और पारिवारिक मूल्य प्रदान करने चाहिएं जिससे वह अपने परिवारों में बुज़ुर्गों के साथ बढ़िया समय बिता सकें, जो अब देखने को नहीं मिलता।

            उन्होंने कहा कि अकेलापन बुज़ुर्गों को घुन की तरह अंदर से अंदर खोखला किए जाता है और अब नौजवानों और बुज़ुर्गों के बीच खाई को जल्द ख़त्म करना समय की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि बुज़ुर्गों के पास तजुर्बों का ख़ज़ाना होता है और यदि बच्चे उनके साथ रहेंगे, समय बिताऐंगे तो उनको सभ्याचार, अच्छे गुणों, अच्छी आदतों और अन्य सामाजिक मुद्दों के बारे ज्ञान हो सकेगा।

            कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बुज़ुर्गों की भलाई के लिए हर संभव कदम उठा रही है और ’ पिंड दी सत्थ ’ के प्रस्ताव को शहरी क्षेत्रों में भी दोहराया जायेगा जिससे बुज़ुर्ग लोग ’अकेलेपन’ को ख़त्म करने के लिए इकठ्ठा होकर विचार-विमर्श कर सकें।

            डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मानसा और बरनाला जिलों में जल्द ही नये वृद्ध आश्रम बनाऐ जाएंगे जहाँ निर्माण का काम शुरू हो चुका है। इसके इलावा राज्य में 10 जिलों में वृद्ध आश्रमों के लिए नयी इमारतें भी बनेंगी, जिस सम्बन्धी बजट भी मंज़ूर कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के बुज़ुर्गों को बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है और बुढ़ापा पैंशन प्रणाली को पूरी तरह प्रभावशाली और पारदर्शी बनाया गया है।

            इस दौरान डायरैक्टर श्रीमती माधवी कटारिया ने कहा कि बुज़ुर्गों की शिकायतों का निपटारा तेज़ रफ़्तार से करने के लिए सरकार ने उनके लिए टोल- फ्री हेल्पलाइन नंबर 14567 शुरू किया है और हेल्पलाइन के द्वारा बुज़ुर्गों की सेवा करके उनको जल्द सेवाएं और सहूलतें यकीनी बनाईं जा रही हैं। उन्होंने यह भी अपील की कि वह हेल्पलाइन का अधिक से अधिक लाभ उठाएं जब भी उनको ज़िंदगी में कोई मुश्किल आती है।

            इससे पहले कैबिनेट मंत्री को पहली बार लुधियाना पहुँचने पर कमिशनरेट पुलिस की तरफ से गार्ड आफ आनर भी दिया गया।

            इस मौके पर विधायक हरदीप सिंह मुंडीआं, आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान स. हरभुपिन्दर सिंह धरौड़, ’आप’ के सीनियर नेता मास्टर हरी सिंह, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती सुरभी मलिक, पुलिस कमिश्नर डॉ. कौसतुभ शर्मा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) श्री अमित कुमार पंचाल के इलावा अन्य भी उपस्थित थे।