‘खेलें वतन पंजाब की’ में  यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो ने जीते 29 मैडल

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो  –  1अक्टूबर :

            पंजाब सरकार ने युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए ‘गेम्स वतन पंजाब’ के नाम से प्रखंड व जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की हैं। जिनमें यूनिवर्सिटी कालेज जैतो के खिलाड़ियों में ब्लाक स्तर पर 20 मैडम व जिला स्तर पर 9 मैडम हासिल किए हैं। विभिन्न ईवैंटों में भाग लेते हुए ब्लाक स्तर पर गोल्ड     मैडल हासिल करने वालों में मनोज कुमार ने 10 किलोमीटर दौड़, सुखप्रीत कौर 800 किमी दौड़, संदीप कौर 400 मीटर लंबी कूद, कृष्ण कुमार 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, पवन कुमार शॉटपुट, हरिंदर सिंह लंबी कूद, नवजोत सिंह 800 मीटर दौड़, सिमरन 1500 मीटर दौड़ शामिल हैं।

             रजत पदक विजेताओं में 400 मीटर लंबी कूद में तानिया, 200 मीटर दौड़ में प्रभजोत कौर, 400 मीटर दौड़ और लंबी कूद में, लवजोत सिंह 5 किमी दौड़ और कबड्डी राष्ट्रीय शैली में सिल्वर मैडल हासिल किए।कांस्य पदक विजेताओं में मनदीप सिंह ने 100 मीटर, तानिया ने 100 मीटर , दिलप्रीत कौर ने लंबी कूद में कांस्य पदक जीता। इसके अलावा कॉलेज की रिले टीम ने भी गोल्ड मैडल जीता।

             इसी प्रकार जिला स्तर पर 9 पदक प्राप्त करने वालों में सुनील कुमार ने 12 किमी दौड़ में स्वर्ण पदक, सुखप्रीत कौर ने 800 मीटर दौड़ में, कृष्ण कुमार ने 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता।रजत पदक विजेताओं में 1500 मीटर दौड़ में सिमरन, 200 मीटर में प्रभजोत कौर, 400 मीटर लंबी कूद शामिल हैं।इसके अलावा कॉलेज की रिले टीम ने रजत पदक जीता। कांस्य पदक विजेताओं में 100 मीटर दौड़ में मनदीप सिंह, 400 मीटर दौड़ में दिलप्रीत कौर शामिल हैं। कॉलेज प्रभारी डा.  परमिंदर सिंह, प्रो.  शिल्पा कांसल, डा.  सुभाष चंद्र व डा.सम्राट खन्ना ने स्पोर्ट्स इंचार्ज    डा.नवप्रीत सिंह को बधाई दी।