एसडी कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी की धूम, स्टूडेंट्स ने प्रस्तुतियों से किया प्रतिभा का प्रदर्शन
- कॉलेज के कामर्स एंड मैनेजमेंट और आर्ट्स व ह्यूमैनिटीज के स्टूडेंट्स के लिए अलग अलग फ्रेशर्स पार्टी आयोजित
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज में नए स्टूडेंट्स के लिए आयोजित फ्रेशर्स पार्टी की धूम रही। कॉलेज के पीजी कामर्स व मैनेजमेंट विभाग की ओर से जहां पहले वर्ष में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी ‘आगाज़’ का आयोजन किया गया, वहीं आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज कोर्सों में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए अलग से फ्रेशर्स पार्टी आयोजित की गई। कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग की ओर से आयोजित की गई फ्रेशर्स पार्टी में एसडी एल्युमनी एसोसिएशन चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट राजीव मेहन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने नए छात्रों का स्वागत किया और अपनी प्रतिभा के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
कॉलेज के पूर्व छात्र और प्रसिद्ध अभिनेता व गायक भवदीप रोमाना ने दोनों ही फ्रेशर्स पार्टी में अपने नए रिलीज़ हुए गीत, ‘सज़ा’ को प्रस्तुत कर छात्रों को थिरकने पर मजबूर किया। इन फ्रेशर्स पार्टी में कॉलेज के स्टूडेंट्स ने नृत्य, गायन और वाद्य यंत्र वादन सहित आकर्षक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज कोर्सों के स्टूडेंट्स की फ्रेशर्स पार्टी में यूफोरिया के म्यूजिक और गिद्दा की प्रस्तुति को तालियों की गड़गड़ाहट मिली। मॉडलिंग राउंड फ्रेशर्स पार्टी का मुख्य आकर्षण रहा।
कामर्स व मैनेजमेंट विभाग के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता में देवांश विग और कर्मन को क्रमशः मिस्टर और मिस फ्रेशर चुना गया। साहिल चौधरी और यशवी मक्कड़ को क्रमशः मिस्टर डेबोनेयर और मिस चार्मिंग चुना गया। चिरायु सिंगला और प्रण्या को क्रमशः मिस्टर और मिस एलिगेंट चुना गया। वहीं, आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज कोर्सों के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता में विदेह को मिस्टर फ्रेशर और शारदा को मिस फ्रेशर का ताज पहनाया गया। लविमा और सक्षम क्रमशः मिस और मिस्टर इंटेलेक्ट चुना गया। मिस्टर पर्सनैलिटी का खिताब जोश बेदी ने जीता और लव्या मिस चार्मिंग चुनी गईं।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अजय शर्मा ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और सभी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पहले वर्ष में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स का स्वागत किया और उन्हें उनके व्यक्तित्व के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। डॉ.शर्मा ने कहा कि कड़ी मेहनत अपरिहार्य है और सपनों को हालिस करने की कुंजी है।