Thursday, December 26
  • मोटर मार्केट मनीमाजरा में 70 युवायों ने किया रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मनीमाजरा/चंडीगढ़  –  27 सितंबर :

           श्री कांशी चेरीटेबल ट्रस्ट व विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से व स्वर्गीय श्रीमती गीना देवी जी की याद में मेगा रक्तदान शिविर व निशुल्क मेडिकल चेकअप का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ व पंजाब स्टेट चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 4:00 बजे तक चला। ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरंजीत की देखरेख में रक्त एकत्रित किया। शिविर में 84 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 14 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। कैम्प में कुल 70 यूनिट्स रक्त एकत्रित हुआ।  

           विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास व श्री कांशी चेरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री तरसेम गोयल ने बताया की शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर श्री शरणजीत कौर व एसएचओ जसपाल सिंह पुलिस स्टेशन मनीमाजरा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर उनके साथ विशेष अतिथि जगतार सिंह जग्गा पूर्व डिप्टी मेयर,   सतप्रकाश अग्रवाल प्रेसीडेंट, महाराजा अग्रसेन चेरीटेबल ट्रस्ट व अन्य सदस्य अमित जिंदल, जय किशन बंसल, राजेन्द्र गुप्ता, उदयवीर, संदीप बंसल, सतबीर गर्ग चेयरमैन श्री महाराजा अग्रसेन सेवा संगठन व अन्य सदस्य श्याम लाल बंसल, अशोक जिंदल, लाजपत राय बंसल, सतीश चावला, मलकीत सिंह, पवन गोयल व मार्केट के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बाबा गार्मेंट्स मनीमाजरा से श्री हेम चंद गुप्ता का स्टेज संभालने में विशेष सहयोग रहा।

           तरसेम गोयल ने बताया कि मेडिकल कैम्प में मरीजों का चेकअप डॉक्टर वंदना जनरल फिज़िशन विशेषज्ञ, डॉक्टर हितेश गर्ग ऑर्थोपेडिक्स विशेषज्ञ, डॉक्टर पारुल गोयल आँख विशेषज्ञ, डॉक्टर विनय बंसल मनोरोग विशेषज्ञ, डॉक्टर विजय फीसईओथेरपिस्ट विशेषज्ञ, व डॉक्टर बृज लाल बंसल दंत विशेषज्ञ का सहयोग अति सराहनीय रहा। इसके साथ सभी मरीजों को मौके पर निशुल्क दवाईयां भी दी गई।  

           शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, उपहार के रूप में मग, पौधा व गमला देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से साध्वी शक्ति विश्वास, पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा, मुलखराज मनोचा, सुनीता मनोचा, श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी व ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी उपस्थित रहे।