Friday, November 22
Demo

            रुबीना का कहना है कि शोएब द्वारा तीन तलाक दिए जाने और घर से निकालने के बाद वह बिल्कुल अकेली हो गई थी। उसे एक नए जीवनसाथी की तलाश थी। 5 साल पहले उसकी दोस्ती प्रेमपाल से हुई थी। पति के अत्याचार की दास्तान प्रेमपाल को पहले ही पता थी। तीन तलाक के बाद रुबीना ने प्रेमपाल से शादी करने की इच्छा जताई, जिस पर प्रेमपाल भी तैयार हो गया।

  • पति के अत्याचारों से तंग आ गई मुस्लिम महिला
  • तीन तलाक के बाद छोड़ दिया पति का घर
  • हिंदू धर्म अपनाकर कर ली दूसरी शादी

डेमोक्रेटिक फ्रंट (ब्यूरो) बरेली :  

            शराबी पति के अत्याचार और तीन तलाक से परेशान एक युवती बरेली में हिंदू धर्म अपनाकर रुबीना खान से पुष्पा बन गई। इसके बाद उसने हिंदू रीति-रिवाज के साथ प्रेम कुमार से शादी भी कर ली. यह शादी सुभाषनगर थाना इलाके के अगस्त मुनि आश्रम में हुई।  इस मौके पर रुबीना खान उर्फ पुष्पा ने बताया कि उसका मायका रामपुर जिले में है।  9 साल पहले उसकी शादी उत्तराखंड  निवासी शोएब से हुई थी. उसके शोएब से तीन लड़के भी हैं।  लेकिन उसका पति उसके चरित्र को लेकर शक करता था।

                  महिला ने बताया कि उसका पति शोएब शराब पीकर उसके साथ आए दिन मारपीट करता था। वह जैसे-तैसे दिन गुजार रही थी कि इस बीच उसकी मुलाकात प्रेम कुमार से हुई।  प्रेम रुबीना के पति शोएब का दोस्त है।  इसलिए उसका आए दिन उसके घर आना जाना होता रहता था।  इस बीच रुबीना को लगा कि प्रेम कुमार ही वह शख्स है जिसके साथ वह अपनी पूरी जिंदगी बिता सकती है।  प्रेम से उसकी नजदीकियां बढ़ती गईं।  इस दौरान जब शोएब ने उसे 3 तलाक दिया तो प्रेम कुमार ने रुबीना को स्वीकार कर लिया और हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी कर ली।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रामपुर निवासी रुबीना का निकाह 9 साल पहले उत्तराखंड के रहने वाले शोएब से हुआ था। शादी के बाद दोनों में आए दिन झगड़ा और मारपीट होने लगी। शोएब शराब के नशे में हर रोज रुबीना के साथ मारपीट करने लगा। करीब एक हफ्ते पहले वह फिर से शराब के नशे में मारपीट कर रहा था। इसी दौरान उसने तीन तलाक देते हुए रुबीना को घर से निकाल दिया। रुबीना के तीन बेटे हैं, इनमें सबसे बड़ा 8, दूसरा 6 और छोटा बेटा 4 साल का है।

रुबीना का कहना है कि शोएब द्वारा तीन तलाक दिए जाने और घर से निकालने के बाद वह बिल्कुल अकेली हो गई थी। उसे एक नए जीवनसाथी की तलाश थी। 5 साल पहले उसकी दोस्ती प्रेमपाल से हुई थी। पति के अत्याचार की दास्तान प्रेमपाल को पहले ही पता थी। तीन तलाक के बाद रुबीना ने प्रेमपाल से शादी करने की इच्छा जताई, जिस पर प्रेमपाल भी तैयार हो गया।

इसके बाद दोनों ने बरेली के मढ़ीनाथ स्थित एक मंदिर में जाकर घरवालों की मर्जी से शादी कर ली है। शादी से पहले रुबीना ने ‘घर-वापसी’ भी कर ली है और अब उसने अपना नाम पुष्पा रखा है। वहीं, दूसरी तरफ प्रेमपाल के परिवार वालों ने भी दोनों की शादी को स्वीकार कर लिया है।

प्रेमपाल का कहना है, “मेरी रुबीना के साथ शादी हुई है। इनके पति से मेरी जान पहचान थी। कभी-कभी मैं उनके घर भी जाता था। इनके पति इन्हें बहुत परेशान करते थे, मारते थे और नशा भी करते थे। इनसे जब बात हुई तो इन्होंने सब कुछ बताया। फिर हम दोनों ने यह फैसला लिया है कि हम शादी कर लें।”

रुबीना धर्म परिवर्तन कर पुष्पा तो बन गई है और उसने धर्मपाल से शादी भी कर ली है, लेकिन उसका कहना है कि उसका पूर्व शौहर उसे जान से मारने की धमकियाँ दे रहा है। रुबीना उर्फ पुष्पा को डर है कि यदि उसे पुलिस की सुरक्षा नहीं मिलती है, शोएब कभी भी उसको जान से मार सकता है।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.