डॉ. निज्जर द्वारा नाभा सिविरेज प्रोजैक्ट को दिसंबर के अंत तक मुकम्मल करने के निर्देश

  • नाभा के निवासियों को मिलेगा लाभ

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

पंजाब सरकार लोगों की भलाई और उनको बुनियादी सहूलतें मुहैया करवाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इस दिशा में नाभा में 21.88 करोड़ रुपए से बन रहे सिविरेज, मैन पम्पिंग स्टेशन और सिविरेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रोजैक्ट स्थापित किया जा रहा है। इस प्रोजैक्ट के काम का जायज़ा लेते हुये स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने विभाग के अधिकारियों को इस प्रोजैक्ट के काम में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये डॉ. निज्जर ने बताया कि नाभा में सिविरेज का काम लगभग मुकम्मल हो चुका है। मैन पम्पिंग स्टेशन और 12 एम. एल. डी. सिविरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम प्रगति अधीन है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट के अधीन मैन पम्पिंग स्टेशन (एम. एस. पी) का 82 प्रतिशत काम मुकम्मल हो चुका है। इसी तरह सिविरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एस. टी. पी) का 55 प्रतिशत काम मुकम्मल हो चुका है।

कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि एम. पी. एस और एस. टी. पी. को मुकम्मल करने के लिए  14.02 करोड़ रुपए की लागत आयेगी।

डॉ. निज्जर ने बताया कि इस सिविरेज प्रोजैक्ट के अधीन नाभा के 7.92 किलोमीटर एरीए को कवर किया जायेगा, जिससे नाभा के बड़ी संख्या लोगों को लाभ पहुँचेगा। उन्होंने बताया कि मैन पम्पिंग स्टेशन का मकसद कस्बे के सिविरेज को सिविरेज ट्रीटमेंट प्लांट में पंप के द्वारा ट्रीट करना है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को इस प्रोजैक्ट को दिसंबर के अंत तक मुकम्मल करना यकीनी बनाने के निर्देश भी दिए।

वरिन्दर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जल सप्लाई और सिविरेज बोर्ड ने बताया कि नाभा में लगाया जाने वाला सिविरेज ट्रीटमेंट प्लांट नवीनतम प्रौद्यौगिकी का है जो क्रमवार बैच रिएक्टर पर अधारित होगा। उन्होंने बताया कि यह सिविरेज ट्रीटमेंट प्लांट कस्बे के 12 एम. एल. डी. सिविरेज को ट्रीट करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस ट्रीटड पानी को भूमि और जल संरक्षण विभाग द्वारा सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जायेगा।