सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
पूर्व मंत्री भारत सरकार व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्य कार्यसमिति कुमारी सैलजा का जन्मदिवस जिला यमुनानगर के काँग्रेस जनों द्वारा पौधरोपण व कुष्ठ आश्रम जगाधरी में जरूरतमन्दों की सेवा करके फल व राशन वितरित करके मनाया गया।
मौके पर बोलते हुए कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवम पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने कहा आज जन जन की प्रिय 36 बिरादरी की सर्वमान्य नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सदस्य कार्यसमिति बहन कुमारी सैलजा का जन्मदिवस बड़े सादगीपूर्ण तरीके से गरीब व जरूरत मंद लोगों की सेवा करके मनाया गया है, इसके साथ ही काँग्रेस जनों ने एक विशेष मुहिम के तहत “एक पौधा सैलजा जी के नाम ” चलाकर पूरे हरियाणा व अन्य राज्यों में वृक्षरोपण के द्वारा पर्यावरण को बचाने का कार्य किया गया है।
बतरा ने कहा कि हमेशा सादगी और प्यार से सभी कार्यकर्ताओं के बीच रहने वाली हरियाणा की बेटी हरियाणा की शान बहन कुमारी सैलजा ने हरियाणा का नाम पूरे देश मे चमकाया है और आज भी देश के लोगों के लिए व काँग्रेस पार्टी के लिए दिन रात मेहनत करती रहती हैं और हरियाणा के सभी कांग्रेस जनों के लिए एक प्रेंरणा बनकर खड़ी हैं। काँग्रेस पार्टी की सच्ची और वफादार सिपाही होने के नाते पार्टी के हर कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से किया है जिससे आम कार्यकर्ता का मनोबल बहुत ऊँचा उठा है आम जनता में भी इस बात की चर्चा है बात की सच्ची और जुबान की पक्की हैं सैलजा और जो कार्यकर्ता उनके साथ जुड़ा है वो उनको अपने परिवार की तरह मानती हैं।
उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी की सम्मानित नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सदस्य काँग्रेस कार्यसमिति बहन कुमारी सैलजा ने हमेशा समाज के सभी वर्गों की भलाई के कार्य किये हैं हम जिला यमुनानगर काँग्रेस जन उनकी दीर्घायु की कामना करते हैं और साथ ही उनके उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं।
गरीब अमीर व्यापारी कर्मचारी सभी की आवाज उठाने का काम करते हुए पूर्व मंत्री आदरणीय स्वर्गीय दलबीर सिंह का नाम सारे देश मे रोशन किया है काँग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन रात अथक मेहनत करती हैं उनकी मेहनत की तारीफ तो विरोधी पार्टियां भी करती हैं हरियाणा के सभी काँग्रेस जन कुमारी सैलजा जैसा नेता पाकर गौरवान्वित महसूस करते हैं।
इस मौके पर कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन श्याम सुन्दर बतरा, राजेश शर्मा डेलीगेट प्रदेश काँग्रेस, विक्रम सैनी जिलाध्यक्ष ओबीसी सैल,सचिन शर्मा, राय सिंह गुर्जर, दवेंद्र पार्षद , टिंकू काम्बोज पार्षद, मोहन गुर्जर ,पंकज शुक्ला,आकाश बतरा, लछमन अंसल , फूलचंद , जयकिशन इशरपुर, ईशु धवन , रिंकू माली माजरा,टी पी सिंह,सौरभ , रजत, शुभम धीमान आदि मौजूद रहे।