पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने कुमारी सैलजा जी को उनके जन्मदिन पर उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं दी
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 24 सितंबर :
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन ने कहा कि गरीबों की आवाज और प्रदेश के लोगों की सेवा का संकल्प धारण करने वाली कांग्रेस की निष्ठावान कार्यकर्ता और भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा जी सदस्य, कांग्रेस कार्यसमिति (CWC), पूर्व अध्यक्ष, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी व पूर्व केंद्रीय मंत्री
कुमारी सैलजा ने हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने का जो संकल्प लिया है उसके शीघ्र ही सार्थक परिणाम लोगों के सामने आयेंगे।
यह उदगार भाई चन्द्रमोहन जी ने आज यहां कुमारी सैलजा के जन्म दिवस पर गरीब व झुगीयो में रहने वाले लोगों को
आयोजित फल एवं मिठाई उनके घरों में अपने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं दूआरा भेजी गई
इस अवसर पर कार्यक्रम के पश्चात अपने निवास पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
कुमारी सैलजा को उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो गरीबों, मजदूरों और किसानों और आम आदमी के प्रति समर्पित पार्टी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली सरकारों ने देश में सभी योजनाएं केवल और केवल मात्र गरीब लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही बनाई गई है। जिसका लाभ सदैव से ही गरीबों को मिलता रहा है। उन्होंने अफसोस व्यक्त किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा गरीबों, श्रमिकों और किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए, कारपोरेट घरानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही नई-नई योजनाएं बनाई जा रही है।
भाई चन्द्र मोहन ने कहा आज आम आदमी महंगाई डायन की मार से त्रस्त है। देश में जी एस टी लागू करने के नाम पर देश के भोले-भाले लोगों को ठगा गया और मंहगाई कम होने का वायदा किया गया था, लेकिन केन्द्र सरकार ने पेट्रोल डीजल रसोई गैस और दालों के रेट बढ़ाने के साथ-साथ मंहगाई का चाबुक चला कर यह सिद्ध कर दिया है कि भाजपा के शासनकाल में गरीब, आम आदमी और किसानों के लिए कोई जगह नहीं है। देश के भविष्य की नीतियां और कार्यक्रम बड़े- बड़े औद्योगिक घरानों की सलाह को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही हैं ।
चन्द्र मोहन ने कहा कि कुमारी सैलजा के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी,भृष्टाचार , किसानों की दुर्दशा, दयनीय कानून और व्यवस्था और प्रदेश के लोगों पर बढ़ते हुए अनावश्यक क़र्ज़ का मामला, बेरोजगार युवाओं के साथ भद्दा मजाक सहित अनेक ज्वलंत मुद्दों के साथ कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता के बीच जाएगी और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी हरियाणा प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी।
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि जिस प्रकार से कुमारी सैलजा को अन्तर्राष्टीय, आर्थिक, संसदीय मामलों के साथ साथ राज्य की समस्याओं के बारे में भी पूरी जानकारी है उसका लाभ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मिलेगा। केन्द्र सरकार में मंत्री, लोकसभा सांसद और राज्य सभा की सदस्य रहने के साथ ही उन्हें राजनीति के क्षेत्र में विस्तृत अनुभव है उसका लाभ भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को अवश्य ही मिलेगा।
इस अवसर पर उनके साथ अनेक नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामना संदेश दिया है।