Police Files, Panchkula – 22 September
ट्रैफिक पुलिस नें फल बांटकर ट्रैफिक नियमों के प्रति दिया सन्देश
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 22 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु पुलिस द्वारा विशेष ट्रैफिक जागरुक अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, ऑटो युनियन तथा वाहन चालको को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा जिस अभियान के तहत पुलिस अलग टीम द्वारा कहीं फुल भेटंकरं, कही नारियल पानी देकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है इसी अभियान के तहत आज दिनांक 22 सितम्बर को ट्रैफिक सुरजपुर इन्चार्ज वाहन चालको तथा आमजन को फल बांट कर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि जैसे फल , सब्जी खानें हम स्वस्थ रहते है ऐसे ही ट्रैफिक में वाहन चलानें से ट्रैफिक नियमों की पालना करनें से हम सुरक्षित रहत है औऱ ट्रैफिक नियमों की पालना करना हमारा नैतिक कर्तव्य है इसलिए ट्रैफिक नियमों को गम्भीरता से लेकर नियमों की पालना करके खुद के जीवन को सुरक्षित रखें ।
इसके अलावा ट्रैफिक इन्चार्ज ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में लापरवाही ना करें । ट्रैफिक में वाहन चलाते समय नियमों की पालना करके खुद को दुसरो को सुरक्षित रखें औऱ अनमोल जिन्दगी को ऐसे सडको पर मत बहायें । इसके साथ ही बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करनें से बचें ना ही किसी प्रकार का नशा करके वाहन चलायें क्योकि जिन्दगी आपके साथ-2 आपके परिवार के लिए भी कीमती है क्योकि जब परिवार से एक जिम्मेवार सदस्य बिखर जाता है तो पुरा परिवार बर्बाद हो जाता है । ट्रैफिक नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग करें और खुद को सुरक्षित रखें ।
घर में घुसकर लडाई- झगडा मारपिटाई करनें वालें मुख्य आरोपी को भेजा जेल
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 22 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर ललित कुमार के द्वारा घर में घुसकर लडाई झगडा मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सन्दीप पाण्डेय उर्फ चिन्टू वासी सुग्रीव पाण्डेय वासी आशियाना काम्पलैक्श सेक्टर 26 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक प्रमोद कुमार पुत्र रामचन्द्र वासी गांव भगई जिला मतयारी बिहार हाल किरायेदार गाँव मोगिनंद पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 20.09.2022 को जब वह शाम के करीब 8.00 बजे काम खत्म करके अपनें घर पर था तो उसके पास उपरोक्त व्यकित सन्दीप घर पर आया औऱ कुछ देर बाद घर पर उसके रिश्तेदार के साथ हाथापाई करनें लगा फिर वह चला गया । फिर वह फिर लोहे की रॉड लेकर आया और शिकायतकर्ता के ससुर की कमर पर लोहे की रॉड इत्यादि से वार किया । शिकायतकर्ता के ससुर मारपिटाई की वजह से बेहोश हो गया । औऱ शिकायतकर्ता के साथ भी गाली गलौच हाथापाई करनें लगा गया जब वह घर पर हल्ला करनें लग गया तो पीडित नें डॉयल 112 पर कॉल की फिर कुछ देर बाद पुलिस नें पहुँचकर घटना का जायजा लेते हुए भारतीय दंड सहिता की धारा 323,452,506,511 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को कल दिनांक 21 सितम्बर को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 22 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालना हेत विशेष जागरुक अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा अलग स्थानों, स्कूलो, कॉलेज इत्यादि में जाकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज दिनांक पुलिस चौकी इन्चार्ज मौली उप.नि. गुलाब सिंह के द्वारा ग्रामीण व ऑटो युनियन चालको को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया । जिस अभियान के तहत पुलिस चौकी इन्चार्ज नें ग्रामीण लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करना हमारा नैतिक कर्तव्य है । अगर हर वाहन चालक जागरूक होकर ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो वास्तव में सड़कों पर होने वाले हादसों पर काबू पाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि निर्धारित आयु वर्ग से पहले वाहन चलाने से भी परहेज करना चाहिए । पुलिस चौकी इन्चार्ज ने कहा कि शिक्षित वर्ग के लोग भी यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं, जिसके कारण हादसों में बढ़ोतरी हो रही है । दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, ताकि बिना हेलमेट के बिना होने वाले हादसों में कमी आ सके । चार पहिया वाहन का प्रयोग करते हमेशा समय सीट बेल्ट का उपयोग करें ।
इन्चार्ज पुलिस चौकी मौली नें बताया कि वाहन चलाते समय ना तो कभी नशे का प्रयोग करनें ना ही मोबाइल प्रयोग करें क्योकि खासकर जब व्यकित नशा का प्रयोग करके या वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करता है तो व्यकित अक्सर सडक हादसो का शिकार हो जाता है औऱ कभी -2 तो जिन्दगी से भी हाथ धौना पड जाता है इसलिए ट्रैफिक नियमों के प्रति समझदारी से नियमों की पालना करें और अपनीं और दुसरो की जिन्दगी को खतरें से बचाएं ।
फैक्टरी में चोरी की वारदात की करनें वाला आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 22 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार , प्रबंधक थाना सेक्टर 20 योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में इन्ड्रस्ट्रीयल एरिया से फैक्टरी से चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जयन्त गौतम पुत्र मदन लाल वासी विधा निवास चक्कर शिमला हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकरी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुनील कुमार सिंघई वासी सेक्टर 12-ए पंचकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 16.08.2022 को शाम के करीब 3.30 पी.एम उसके फोन पर फोन आया कि कोई व्यकित गाडी में मशीनों को एल्टो कार मे लॉड कर रहा है जब शिकायतकर्ता मौका पर पहुँचा तो कार सवार व्यकित को रोकनें की कोशिश की तो वह मशीनें उतारकर भाग गया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर थाना सेक्टर 20 में भारतीय दंड सहिता की धारा 379,511 के तहत मामला दर्ज किया गया । उपरोक्त मामलें में चोरी की वारदात को अन्जान देनें वालें आरोपी को कल दिनांक 21.09.2022 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
भर्ती फर्जीवाडा में 1 काबू, अब तक 117 गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 22 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नेहरा के नेतृत्व में एसआईटी द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान साधु राम पुत्र होशियार सिंह वासी गाँव निधाना जिला रोहतक के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन नें पुलिस विभाग को सूचना दी कि हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशंन में सिपाही के पद पर तथा दुर्गा शक्ति में महिला सिपाही के पद पर व अन्य विभाग में भर्ती प्रक्रिया चल रहा है जो भर्ती के दौरान कुछ उम्मीदवारों के फिन्गर प्रिंट का मिलान नही हो रहा है जिनसे पुछताछ करनें पर पाया गया उम्मीदवारों नें अपनी भर्ती होनें हेतु अपनी लिखित परिक्षा किसी दूसरे फर्जी उम्मीदवार से करवाई है जिस बारे सूचना प्राप्त होनें पर थाना सेक्टर 05 में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी नें उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 21 सितम्बर को आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।