Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 20 September

पुलिस नें कही गुलाब का फूल, कही नारियल पानी देकर यातायात नियमों की पालना हेतु किया जागरुक

कोराल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 20 सितम्बर : 

                                                                  पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में विशेष ट्रैफिक जागरुक अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकांबदी करते हुए ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर इन्चार्ज उप.नि. बिजेन्द्र सिंह के द्वारा वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया है । नियम तोड़ने वालों को गुलाब के फूल जागरूक किया जा रहा है ।

                   इन्चार्ज ट्रैफिक सुरजपुर बिजेन्द्र सिंह नें कहा कि पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की पालना विशेष जागरुक अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत आज अनोखा तरीका अपनाकर बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चालको का चालान ना करके बल्कि उनको ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया है और उनको ट्रैफिक नियमों बारें लापरवाही करनें पर  सडक हादसों का शिकार होने पर कई बार जिन्दगी खतरे में पड जाती है जरुरी है हम सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहें और ट्रैफिक नियमों की पालना करके सडक पर होनें वालें हादसो को रोकनें में सहयोग करें । अगर कोई वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता, उसे समझाएं और इसके फायदे व नुकसान बताकर जागरूक करें ।  

                   इसके अलावा प्रबंधक थाना सेक्टर 20 इन्सपेक्टर योगविन्द्र सिंह द्वारा पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष जागरुक अभियान के तहत ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें वालें वाहन चालको को नारियल का पानी भेंट करके ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु किया जागरुक । थाना प्रभारी सेक्टर 20 नें कहा कि जिन्दगी अनमोल है और इसे व्यर्थ सडक हादसों में ना गवाएं ।

जान से मारनें की कोशिश मामलें में मुख्य आरोपी गिरप्तार

कोराल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 20 सितम्बर : 

                                          पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना मन्सा देवी नेहा चौहान के नेतृत्व में पुलिस चौकी इन्चार्ज सकेतडी प्रवीण कुमार के द्वारा जान से मारनें की कोशिश करनें के मामलें में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जोरा सिंह पुत्र भारत सिंह वासी मानव कालौनी सकेडती मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हई ।

                   जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता / पीडित दिलबाग भारद्वाज वासी मानव कालौनी सकेतडी नें पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 17.09.2022 को शाम के करीब 7 बजे जब वह अपनें घर पर अपनी पत्नी के साथ गर पर मौजूद था तभी उसी समय जोरा सिंह व उसकी पत्नी गाडी लेकर आये सीधा पीडित के ऊपर गाडी चढानें की कोशिश की जिससे वह दीवार के साथ लगकर बडी मुश्किल से बचें है पीडित नें कहा कि नें वर्ष 2014 में भी पीडित के साथ वारदात को अन्जाम दिया था जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दडं सहिता की धारा 307/120 बी के तहत थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए कल दिनांक 19 सितम्बर को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

रास्ता रोककर मारपिटाई करनें वालें दो आरोपी काबू

कोराल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 20 सितम्बर : 

                        पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना रायपुररानी इन्सपेक्टर निर्मल सिंह द्वारा रास्ता रोककर मारपिटाई करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सलमान पुत्र मेहबूब वासी गाँव गढी कोटाहा रायपुररानी तथा नसीम पुत्र मतलोड वासी गाँव गढी कोटाहा रायपुररानी के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना रायपुररानी में पीडित मनप्रीत पुत्र राजेन्द्र वासी गांव हंगोला रायपुररानी नें बताया कि दिनांक 30.07.2022 को जब वह नजदीक राईसमिल्ज रायपुररानी के पास भण्डारे में खाना बनानें के लिए गया था और रात को करीब 10.00 बजे जब वह काम खत्म करके अपनें घर जा रहा था । तो रास्तें में सलमान तथा उसके साथी नें पीडित को रास्ते में रोक लिया और काम को लेकर पीडित के साथ मारपिटाई लडाई-झगडा मारपिटाई करनें लग गये । जो लडाई-झगडे मे लगी चोटें हेतु इलाज के लिए उसके सबंधियो द्वारा नजदीक ईलाज के लिये सी.एच.सी. रायपुररानी लेकर गया । जिसकी शिकायत पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 323/341/427/506,34 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में सलिप्त दोनो आरोपियो को कल दिनांक 19 सितम्बर को गिरफ्तार किये गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

ट्रैफिक नियमों की सख्त से पालना हेतु पुलिस अधिकारियो के साथ हुई बैठक*

  • स्कूल, कॉलेजो में स्टूडेंट पुलिस कैडट के तहत चलाया ट्रैफिक जागरुक अभियान
  • नशा खोरियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष टीम का गठन

कोराल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 20 सितम्बर : 

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह की पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो के साथ मीटिंग

                        पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार आज कार्यालय पुलिस उपायुक्त में शहर पंचकूला में सख्ती से ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु ट्रैफिक पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो के साथ मीटिंग आयोजित की गई । मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें ट्रैफिक पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को निर्देश देते हुए कि पुलिस द्वारा एक विशेष ट्रैफिक जागरुकता अभियान (19.09.2022 से 25.09.2022 तक) सप्ताहिक चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, ट्रक युनियन, ऑटो युनियन तथा अन्य स्थानों पर ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक किया जायेगा । और स्कूल तथा कॉलेजो में स्टूडेंट पुलिस कैडेट के तहत विधार्थियो को ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके जागरुक किया जायेगा । इसके अलावा ट्रैफिक यूनिटो के साथ-2 थाना स्तर पर नाकाबंदी करके लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक किया जायेगा और पुलिस उपायुक्त नें कहा कि त्यौहारो के सीजन में बाजारो में अक्सर वाहनों के कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है जिस स्थिति से काबू पानें के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा कडी व्यवस्था की गई है ताकि किसी प्रकार से ट्रैफिक में जाम की स्थिति ना हों ।

                        मीटींग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें आमजन से कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करनें की वजह से या गल्त तरीके से वाहन चलानें के कारण अक्सर सडक हादसों का शिकार होना पडता है जिससे कई बार जिन्दगी खतरे में पड जाती है इसके लिए जरुरी है हम सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहें और ट्रैफिक नियमों की पालना करके सडक पर होनें वालें हादसो को रोकनें में सहयोग करें । अगर कोई वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता, उसे समझाएं और इसके फायदे व नुकसान बताकर जागरूक करें ।  अगर हर व्यक्ति अपने आप में सुधार कर ले तो काफी हद तक समस्या अपने आप ही दूर हो जाती है, लेकिन ट्रैफिक की बात करें तो कुछ लोग खुद ही व्यवस्था बिगाड़ते हैं । यातायात नियमों का उल्लंघन करते है, जिससे हादसा होने की संभावना बन जाती है। इसके लिए जरूरी है कि हम सभी यातायात नियमों का पालन करते हुए खुद भी सेफ रहे और दूसरों को भी सेफ रखने में मदद करें ।

                        इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें अपराधियो पर कडी निगरानी तथा अपराधो की रोकथाम हेतु बार्डर नाकों पर भी कडी निगरानी हेतु सख्ताई कर दी गई है जो बार्डर नाकों द्वारा हर आनें जाने वालें वाहन या व्यकित पर नजर रहेगी अगर कोई व्यकित किसी प्रकारी की असामाजिक गतिविधि में पाया गया तो उसके खिलाफ तुरन्त सख्त एक्शन लिया जायेगा । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार नाकों की चैकिंग हेतु राजपत्रित अधिकारी को नियुक्त किया गया है जिस अधिकारी बार्डर तथा अन्य पुलिस नाकों को चैक किया जायेगा अगर कोई पुलिस कर्मचारी द्वारा लापरवाही पाया जानें पर सख्त कार्रवाई की जायेगी  । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त द्वारा नशे की रोकथाम हेतु नशाखोरी के मामलों में सलिप्त आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है जिस टीम का नेतृत्व उप.नि. सुरेन्द्र पाल द्वारा नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी और इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें आमजन से भी अपील की है कि नशे सबंधी किसी प्रकार की जानकारी ड्रग इन्फो लाइन नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से जानकारी दें ।

                        मीटिंग के दौरान एसीपी मुख्यालय श्री विजय कुमार, एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा, एसीपी कालका श्री रमेश गुलिया,इन्सपेक्टर ट्रैफिक सिटी जगपाल सिह, इन्चार्ज ट्रैफिक सुरजपुर उप.नि. बिजेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 05, थाना प्रभारी 14, थाना प्रभारी 20, थाना प्रभारी साईबर तथा अन्य सबंधित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहें ।