जीएमएचएस-43 ने एनजीओ योग धारा के साथ मिल कर योग प्रदर्शन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ –  19 सितंबर  : 

            केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के मार्गदर्शन पर सितंबर माह में चल रहे पांचवें राष्ट्रीय पोषण माह-2022 के तहत चण्डीगढ़ में आज राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय, सेक्टर 43 -ए के विद्यार्थियों ने एनजीओ योग धारा के साथ मिल कर बेहद सुन्दर एवं अद्भुत योग प्रदर्शन प्रस्तुत किया।

            योग के इस प्रदर्शन में सरल से लेकर कठिन योगासनों को दिखाया गया। इस वर्ष पोषण माह को महिला और स्वास्थ्य एवं बच्चे और शिक्षा पर केंद्रित रखा गया है। पोषण अभियान का मुख्‍य उद्देश्‍य कुपोषण की बाधाओं से मुक्ति पाना है और इसके लिए योग अभ्यास को एक महत्वपूर्ण विषय के तौर पर रखा गया है।