पंजाब पुलिस द्वारा नशों और समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध शुरु की मुहिम पंजाब के नशा मुक्त और अपराध मुक्त होने तक रहेगी जारी : डीजीपी गौरव यादव

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 17 सितंबर :  

पंजाब पुलिस ने शनिवार को पंजाब के सभी 28 पुलिस जिलों में बड़े स्तर पर राज्य स्तरीय घेराबन्दी और सर्च आपरेशन ( सी. ए. एस. ओ.) चलाए।

यह जानकारी देते हुये डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने आज बताया कि इन ऑपरेशनों को चलाने का उद्देश्य आम लोगों में सुरक्षा और पुलिस पर यकीन करने की भावना पैदा करना और नशों के ज़ख़ीरों को ज़ब्त करना है।

यह ऑपरेशन राज्य भर में एक ही समय प्रातः काल 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलाया गया और पंजाब पुलिस हैडक्वाटर से एडीजीपी/ आईजीपी रैंक के अधिकारियों को हर पुलिस जिले में निजी तौर पर कार्यवाही की निगरानी करने के लिए तैनात किया गया था।

अन्य विवरण देते हुये डीजीपी ने बताया कि इस ऑपरेशन में सम्बन्धित जिलों के सभी सीपीज़/ एसएसपीज़ ने इस ऑपरेशन के लिए अधिक से अधिक मैनपावर जुटायी। उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही को चलाने के लिए 200 गज़टिड अफ़सर और 7500 ऐनजीओज़/ ईपीओज तैनात किये गए थे।

उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन सीपीज़/ एसएसपीज़ की तरफ से शिनाख़्त किये गए ऐसे हॉटस्पौटस जहाँ नशों का रुझान है या कुछ वह क्षेत्र जो अपराधियों और समाज विरोधी तत्वों के लिए पनाहगाह बन चुके हैं, वाली जगहों पर भारी पुलिस तैनाती के दौरान चलाया गया था। यह ऑपरेशन कम से कम 227 पहचाने गए हॉटस्पौटस पर चलाया गया।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि सी. ए. एस. ओ. ऑपरेशनों के दौरान एडीजीऐसपी/ आईजीऐसपी और सीपीज/ एसएसपीज की निगरानी अधीन शक्की घरों की बारीकी से तलाशी की गई और इस दौरान लोगों की कम से कम असुविधा को यकीनी बनाया गया। उन्होंने आगे कहा, ‘‘सभी पुलिस मुलाजिमों को इस कार्यवाही के दौरान हरेक निवासी के साथ दोस्ताना ढंग और नम्रता के साथ पेश आने के लिए सख़्त हिदायत की गई थी।’’

डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान ने पंजाब को अपराध मुक्त और नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए पंजाब पुलिस को हुक्म दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरहदी राज्य में से नशों की कुरीति पर नकेल कसने और गैंगस्टरों पर पूर्ण रूप में लगाम लगाने के लिए नशों और समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध व्यापक मुहिमें चलाईं जा रही हैं। उन्होंने दोहराया कि ऐसे अभ्यान तब तक जारी रहेंगे जब तक पंजाब में से नशों और गैंगस्टरों का सफाया नहीं हो जाता।

डीजीपी ने चेतावनी दी, ‘‘ऐसे सभी समाज विरोधी तत्वों को मेरा संदेश है कि अपनी मर्ज़ी से राज्य छोड़ दें, नहीं तो पंजाब पुलिस उनके साथ सख्ती से निपटेगी करेगी।’’

ज़िक्रयोग्य है कि इस किस्म की कार्यवाहियां बुनियादी पुलिसिंग का हिस्सा हैं जिसमें संवेदनशील स्थानों पर चौकसी रखना और किसी भी असुखद स्थिति से निपटने के लिए आगामी तैयारी शामिल है। ऐसे ऑपरेशन आम लोगों में आत्म-विश्वास बढ़ाने साथ-साथ पुलिस फोर्स को सक्रिय और लामबंद करने में भी मदद करते हैं।