Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 15 September, 2022

यातायात नियमों की अनदेखी करना से जिदगी को खतरे में डालना :- इन्चार्ज ट्रैफिक

 कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 15 सितम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंहके निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक किया जा रहा है ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज तथा अन्य स्थानों पर ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इस सन्दर्भ में इन्चार्ज सुरजपुर ट्रैफिक बिजेन्द्र सिंह के द्वारा हाईवे लेन बदलनें हेतु ट्रैफिक नियम तथा हाइवे पर अवैध पार्कंग तथा स्पीड में वाहन चलानें हेतु जागरुक किया गया । इन्चार्ज ट्रैफिक नें बताया कि हाईवे पर वाहन चालको को जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी करना जीवन पर भारी पड़ सकता है । इसलिए यातायात नियमों की पालना करनें में अनदेखी ना करें औऱ ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को दुसरो को सुरक्षित रखें । इसके साथ ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें बताया कि अगर आप बाइक चलाते समय और कार चलाते समय हेल्मेट पहननें तथा सीट बेल्ट के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हो तो आप खुद को खतरे में डाल रहे है इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद की जिन्दगी तथा दुसरो की जिन्दगी को खतरे में डालनें से बचाएं ।

क्राईम ब्रांच नें मोटर साईकिल चोरी मामलें में 3 को किया काबू

 कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 15 सितम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहन्द्र सिंह ढाण्डा के नेंतृत्व में चोरी के मामलें में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान निहाल सिंह पुत्र नाथ राम, मनप्रीत सिंह पुत्र नाथ राम वासीयान गाँव चण्डियाला डेरा बसी पंजाब तथा राकेश कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी गाँव दप्पर कालौनी लालडू के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 30.08.2022 को उपरोक्त आरोपियों नें रोनक होटल पिन्जोर के पास स्पलैण्डर मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था पीडित व्यकित गुरप्रीत पुत्र धर्मपाल वासी गणेशपुर भौरिया पंचकुला की शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 379 के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच की टीम नें तीनों आरोपियो को कल दिनांक 14 सितम्बर को गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमाडं पर लेकर पुछताछ करनें उपरान्त न्यायिक हिरासत भेजा गया । ताकि आरोपियो से अन्य चोरी की वारदात का खुलासा किया जा सके ।

भर्ती फर्जीवाडा में 1 काबू, अब तक 114 गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 15 सितम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नेहरा के नेतृत्व कल दिनांक 14 सितम्बर में पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सलिम पुत्र पाला राम वासी उगलाना नारनौंद जिला हिसार के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस को सूचना दी कि पुलिस विभाग में सिपाही, दुर्गा शक्ति में महिला सिपाही के पद हेतु भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो भर्ती के दौरान कुछ उम्मीदवारो के फिन्गर प्रिन्ट का मिलान नही हो पा रहा है जिनसे पुछताछ के दौरान पाया गया कि उम्मीदवारो नें अपनी लिखित परिक्षा दुसरे फर्जी उम्मीदवार से करवाई है जिस बारे सूचना प्राप्त करके थाना सेक्टर 05 में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी नें उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 14 सितम्बर को सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नें बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में फर्जीवाडा में अब तक 08 मामलों में 114 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

पेट्रोल पंप लगवानें के नाम पर 57 लाख रुपयों की ठगी के मामलें में आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 15 सितम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में स.उप.नि. जगदीश कुमार द्वारा षडयंत्र रच कर पेट्रोल पंप दिलवानें के नाम पर 57 लाख 17 हजार रुपयो की धोखाधडी के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमित चौधरी पुत्र श्री राजपाल अमरावती इन्कलेव, तहसील कालका जिला पंचकुला हाल निवासी मकान छावडी मौहल्ला, नाथूपुर, गुरुग्राम के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता /पीडित शमित कुमार पुत्र खुशदेव राज वासी पुरानी सब्जी मण्डी कालका पंचकुला नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी मुलाकात वर्ष 2020 में उपरोक्त आरोपी अमित चौधरी नामक व्यकित से हुई । जिसनें कहा कि उसकी बडे अधिकारियो के साथ काफी अच्छी जान पहचान है और कई लोगो को नौकरी पर तथा कई लोगो को पट्रोल पम्प भी दिलवा चुका हैं और आरोपी नें पीडित/शिकायतकर्ता को पिंजोर में एचपी का पेट्रोल पंप दिलवानें के नाम पर कुल 70,00,000/- सतर लाख रुपयो की सौदा किया । जिसनें कहा कि पहले 60 लाख रुपये पहले और बाकि पैसे काम होनें के बाद होगें । जिस नें शिकायतकर्ता नें आरोपी अमित कुमार को दिनांक 08.01.2020 को आरोपी के बैंक खाते में 20 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिएं । उसके बाद शिकायतकर्ता नें आरोपी अमित चौधरी की मांग पर कुल 5717000/- आरटीजीसी के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए । उसके उपरान्त शिकायतकर्ता नें जब पेट्रोल पंप बारें पुछा तो दोषी नें कोविड-19 का बहाना बनाकर कहा कि आपका काम देरी से चल रहा है । उसके कुछ दिन बाद फिर शिकायतकर्ता नें माह अक्तुबर 2020 मे पेट्रोल पंप बारें पुछा तो उसनें कहा कि कोविड-19 के चलते पट्रोल पम्प रद्द हो चुका है जिस पर शिकायतकर्ता नें एचपी पेट्रोल पंप अधिकारियो से अपनी दरखास्त बारें पुछताछ की गई जो अधिकारियों नें कहा कि इस नाम की कोई दरखास्त यहां पर प्राप्त हुई है । फिर शिकायतकर्ता नें जब आरोपी अमित से इस बारे पुछा तो वह टालमटोल करनें लगा औऱ पैसे वापिस करनें बारें कहा तो वह टाल मटोल करता रहा जिसनें पैसे के लिए बैंक के चैक दिए जिन चैक को बैंक में लगानें के बाद बाउंस हो गए । आरोपी नें पीडित को पेट्रोल पंप दिलवानें के नाम पर फर्जी दस्तावेज नोओवजैक्शन सर्टिफिकेट तैयार करके कुल 57 लाख 17 हजार रुपये की धोखाधडी की है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 420, 467, 468, 471, 506 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 14 सितम्बर को मुख्य आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।