राजकीय विद्यालयों के विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए
डेमोक्रैटिक फ्रंट, पंचकूला – 13सितम्बर :
आज डेमोक्रेटिक फ्रंट समाचार पत्र एवं वेब न्यूज़ ने पंचकुला सेक्टर 12 के ब्रिलियेंस स्कूल में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय प्राथमिक एवम मिडिल स्कूलों के बच्चों के लिए एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुधा भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया और बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर सुधा भारद्वाज ने कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र रुपी इमारत की नींव होते हैं इनमें छुपी प्रतिभा सतह पर लाना और उसे तराशना हम बड़ों की जिम्मेदारी है। यही पनीरी हमारी भावी राष्ट्र निर्माता है।
इस अवसर पर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य और इंडियन यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कोहली ने कहा छोटे बच्चों के लिए इस प्रकार की प्रतिभा प्रतियोगिताओं का आयोजन अति आवश्यक है, क्योंकि प्रतिभा को मौका और सही दिशा दे कर ही हम इन बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी कर सकते हैं ।
समाचार पत्र के प्रबंध संपादक एस के जैन ने चिंता जताते हुए कहा हिंदी भाषा को प्राथमिकता ना देकर हम विदेशी भाषाओं की ओर आकर्षित है जबकि अन्य विकसित देश अपनी ही भाषा में सभी काम करते हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित देश अपनी राष्ट्रीय भाषा को ही प्राथमिकता देते हैं ,जबकि, हमारे देश में अंग्रेजी माध्यम में काम करना शान समझी जाती है।
उन्होंने सभागार में मौजूद लोगों से आग्रह किया कि हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए जिससे कि हिंदी हमारे राष्ट्र की बिंदी बन सके इसी कड़ी में स्कूली बच्चों ने पर कविता तथा भाषण दिया इतना ही नहीं छोटे-छोटे बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुति भी दी।
आज के कार्यक्रम में पंचकूला और चण्डीगढ़ के पत्रकारों ने भाग लिया जिनमे नवीन शर्मा, मनसा राम, अशोक शर्मा, पी पी वर्मा, उमंग श्योरान, अजय सैनी, राजीव ठाकुर, तारा ठाकुर, सुखविंद्र सिंह, अजय कुमार, अक्षय जाधव , राकेश शाह, भरत भण्डारी, राजवीरेंद्र वशिष्ठ, अजय सिंगलाआदि शामिल रहे। पत्रकारों के अलावा शहर के जाने माने नागरिक ब्रिलियंस स्कूल के मुख्याध्यापक शामलाल बंसल सतीश अवस्थी, विजय तिवारी, देव राज शर्मा, राकेश अग्रवाल , अजय सैनी, विपिन लूथरा, रेणु अब्बी भी मौजूद थे।