नॉर्थ जोन इंटरस्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में सीनियर व जूनियर दोनों खिताब हरियाणा के नाम
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, रोहतक, 12 सितंबर :
बैडमिंटन के खेल में हरियाणवी खिलाड़ियों ने एक बार फिर प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। जम्मू में हुई योनेक्स-सनराइज नॉर्थ जोन इंटरस्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 में हरियाणा की बैडमिंटन टीम ने सीनियर व जूनियर दोनों खिताब जीत लिए हैं।
हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवानिवृत आईएएस देवेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए खिलाडियों व एसोसिएशन पदाधिकारियों को बधाई दी है। बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष तथा हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि सीनियर व जूनियर दोनों प्रतियोगिताओं में हरियाणा की टीम ने दिल्ली को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
सिंघानिया ने बताया कि अंडर-19 आयु वर्ग के एकल व युगल मुकाबलों में भी हरियाणा के खिलाड़ी छाए रहे। अंडर-19 गर्ल्स सिंगल्स में अनमोल खरब और अंडर-19 बॉयज सिंगल्स में मनराज सिंह विजेता रहे। वहीं अंडर-19 बॉयज डबल्स में सन्नी नेहरा व रणदीप सिंह की जोड़ी विजेता बनी। इसके अलावा अंशुल बधवार व रिद्धी कौर तूर की जोड़ी ने अंडर-19 मिकस्ड डबल्स का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने सभी विजेताओं को आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी।