प्रणाम इंडिया फ़ाउंडेशन और मिनिस्ट्री ऑफ़ मॉडलिंग द्वारा जागरूकता शिविर लगाया गया
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 11 सितंबर :
प्रणाम इंडिया फ़ाउंडेशन ने मिनिस्ट्री ओफ़ मॉडलिंग के साथ मिलकर लीगल अवेयरनेस कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प में 25 लड़कियों ने भाग लिया जो कि मिनिस्ट्री ओफ़ मॉडलिंग द्वारा करवाए जा रहे फ़ैशन शो की फ़ाइनल प्रतिभागी भी है।
पंचकुला की मशहूर समाज सेविका और टी वी ऐक्टर शालू गुप्ता जो की प्रणाम इंडिया फ़ाउंडेशन की फ़ाउंडर और निर्देशक भी है ने बताया कि हमारा इस कैम्प का उद्देश्य लड़कियों और युवाओं को कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न की रोकथाम के बारे में अवगत करवाया। इस कैम्प में मुख्य वक्ता बल्ले बल्ले चैनल के लीगल अड्वाइज़र राकेश गुप्ता ने शिरकत की और सबको उनके अधिकारों से अवगत करवाया। कैंप में फ्री कानूनी सलाह तो दी ही गई, साथ ही हर विभाग से संबंधित जानकारी भी दी गई।
लोगों को यह भी बताया गया कि किस परेशानी के लिए किस अधिकारी के पास जाना चाहिए।मिनिस्ट्री ओफ़ मॉडलिंग के निदेशक डॉक्टर रजत चोपड़ा ने भी सभी प्रतिभागीयो को उनके अधिकारों से अवगत करवाया।