Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 10 September, 2022

अपराधियों पर सख्ती कार्रवाई हेतु चलाया विशेष अभियान : पुलिस उपायुक्त पंचकूला 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 10 सितम्बर :

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना, शराब पीना, अवैध शराब तथा नशीला पदार्थो की बिक्री,अवैध असला तथा मोस्ट वांटेड अपराधियों, उद्घोषित अपराधियों और बेल जंपर्स की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया है इस विशेष अभियान के तहत इस प्रकार की असामाजिक गतिविधियो में शामिल होनें वालों पर निगरानी व कडी कानूनी कार्रवाई हेतु विशेष अपराध शाखा टीम तैयार की गई है जिन टीम के द्वारा गस्त पडताल तथा गुप्त सूचनाओ के आधार पर कडी कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें जनता से भी सहयोग की अपील की है कि अगर कोई व्यकित शराब तथा नशा इत्यादि का अवैध रुप से धन्धा करता है या किसी अन्य अपराध में शामिल बारें सूचना पुलिस को दें । और नशीला पदार्थी की तस्करी करनें वालों बारे सूचना पुलिस द्वारा जारी किया गया व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से मैसेज,विडियो,फोटो तआ लोकेशन के माध्यम से दें औऱ सूचना देनें वाले का नाम पता गुप्त रखा जायेगा । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अगर जनता का सहयोग मिलें तो अपराध पर नियत्रंण पाया सकता है ।

परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात मामलें में चौथा आरोपी काबू

  • वारदात में शामिल 3 आरोपी पहले गिरफ्तार
  • चौथे आरोपी को लिया 4 दिन के पुलिस रिंमाड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 10 सितम्बर :

सतबीर सिंह व उसकी टीम

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ सतबीर सिंह व उसकी टीम द्वारा 13.09.2020 की रात को घर में घुसकर मारपिटाई करके सोनें चाँदी के जेवरात चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आशिफ अली पुत्र बाबू अली वासी बडी सरकार बडी दरगाह बदांयु उतर प्रदेश गांव गुरेटा जिला सम्भल उतर प्रदेश हाल किरायेदार गाँव भोजपुर जिला मुरादाबाद उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 13.09.2020 को शिकायतकर्ता/पीडित संजय कुमार पुत्र रुप राम वासी गाँव सिरसा तहसील गिन्नौर थाना रजपुरा जिला सम्बल उत्तर प्रदेश हाल कालका नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि वह कालका मे अपनें परिवार में रह रहा है जब वह अपनें परिवार के साथ 12/13 सितम्बर 2020 की रात को खाना खा कर सो गये तो रात के समय करीब 1 बजे 4 से 5 नामालूम लडके गेट के ऊपर से कूद कर घर में घुस गये और घर के परिवार के सदस्य शिकायतकर्ता ,शिकायतकर्ता की माता,पत्नी तथा भाई के साथ मारपिटाई करके कमरे में बदं कर दिया जिन्होनें घर से सोनें चाँदी के जेवरात इत्यादि चोरी करके भाग गए । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 458/380/342/395/411 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें का आगामी अनुसधान विशेष अपराध शाख डिटेक्टिव स्टाफ के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में 3 आरोपियो को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है और चौथे आरोपी को कल दिनांक 09 सितम्बर को गिरफ्तार करके पेश अदालत 04 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।