दशमेश स्कूल चोरमार में अध्यापक दिवस मनाया गया
कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कलावाली :
दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोरमार खेड़ा में अध्यापक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अध्यापक गणों द्वारा मूल मंत्र का उच्चारण करके परमपिता परमात्मा का सिमरन किया गया। स्कूल प्रिंसिपल जसविंदर सिंह ने शिक्षाविद सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अध्यापक दिवस के इतिहास की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने सुंदर कविताओं व मधुर गीतों के माध्यम से अध्यापकों के प्रति सम्मान को व्यक्त किया।
इस अवसर पर संत बाबा गुरपाल सिंह, स्कूल निदेशक गुरप्रीत कौर और प्रधानाचार्य जसविंदर सिंह ने अध्यापकों को उपहार वितरित किए और अध्यापक दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल निदेशक गुरप्रीत कौर ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के भविष्य को तय करने के लिए अध्यापक की अहम भूमिका होती है इस लिए हमारे समाज में अध्यापन पेशे से जुड़े लोगों को विशेष सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि समाज के लिए अच्छे नागरिक पैदा करने की जिम्मेवारी अध्यापकों का दायित्व होता है।