Tuesday, November 26

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला 2 सितंबर 2022 :

कल रात लगभग 11.30 बजे शॉर्ट सर्किट होने के कारण सेक्टर 9 रेहड़ी मार्केट की लगभग 148 दुकाने आग की चपेट में आने की वजह से खाक हो गई और सैंकड़ों परिवारों का रोजगार छिन गया। जैसे ही विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास जी को इस भीषण हादसे के बारे में पता चला उन्होंने तुरंत सेक्टर 9 शिवा मार्केट के प्रेसीडेंट सुरेन्द्र कुमार बंसल से संपर्क साधकर सुबह 8 बजे चाय, रस, बिस्किट व पानी का इंतजाम कर लोगों को बांटना शुरू कर दिया।

इसके तत्पश्चात लगभग 11:30 बजे 800 लोगों के लिए कड़ी, चावल का लंगर भी मार्केट में लगा दिया गया। उन्होंने मार्केट के प्रेसीडेंट सुरेन्द्र कुमार बंसल को कहा कि जब तक मार्केट में लंगर की जरूरत होगी विश्वास फाउंडेशन द्वारा जरूरत के अनुसार मार्केट में लंगर की सेवा निरंतर जारी रहेगी।

इस दुख भरी घड़ी में विश्वास फाउंडेशन के अनुयाईओं ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, राजेन्द्र गुलाटी, मंजुला गुलाटी, मुलखराज मनोचा, सुनीता मनोचा, सविता साहनी, रंजना सचदेवा, पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा, विशाल कुँवर, नीरज यादव, शत्रुघन कुमार, सुभाष जैन सभी ने मौके पर पहुँच कर यह चाय व लंगर वितरित किया।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.