मीडिया कर्मियों से बदसलूकी को लेकर नगर निगम कमिश्नर को शिकायत
अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 1 सितम्बर :
मीडिया कर्मियों का एक दल आज नगर निगम कमिश्नर वीरेंद्र लाठर से मिलने पहुंचा इस दल के अंदर दैनिक भास्कर के पंचकूला ब्यूरो संजीव रामपाल , न्यूज़ 18 से तारा ठाकुर , ज़ी न्यूज़ टीवी से दिव्या राणा , खबरें 9 से अजय कुमार , चढ़दी कला से सुरेंद्र चौहान , विजय सवेरा से सनोज कुमार , विजय केसरी से अनिल कुमार , पल पल न्यूज़ से अक्षय जाधव , एचबीसी न्यूज़ 18 से रितेश महेश्वरी , ट्राइसिटी प्राइम न्यूज से राजीव ठाकुर मौजूद थे।इस दल के द्वारा नगर निगम कमिश्नर को एक शिकायत दी गई है जिसमें कहा गया है बीती शाम के समय पत्रकारों के द्वारा एक खबर को लेकर जिसमे निजी ठेकेदार के द्वारा बिना विभागीय इजाजत के लगभग 8 से 10 हरे पेड़ काट दिए गए थे जिसकी रिपोर्टिंग करने पहुंचे मीडियाकर्मियों से नगर निगम के एक अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने अभद्रता की थी और मीडिया कर्मियों के कैमरे तक छीन लिए थे। एक मीडिया कर्मी का तो मोबाइल टूट भी गया है।
मीडिया कर्मियों ने नवनियुक्त निगम आयुक्त से मांग की कि ऐसे अधिकारी की विभागीय जांच करवाई जाए और दोषी होने पर उचित कार्यवाही की जाए। आपको बताते चले की इससे पहले पंचकूला नगर निगम में ऐसा कोई भी वाकया नहीं हुआ है जहां एक अधिकारी का ऐसा व्यवहार वायरल हुआ हो।मीडिया कर्मियों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए निगम कमिश्नर ने कहा कि वह इसकी जांच करवाएंगे और जो बनती कार्रवाई होगी वह की जाएगी इसके बाद मीडिया कर्मियों ने इस बात की शिकायत पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल से भी कर दी है जिसमें उनकी तरफ से भी उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है ।