बापूधाम लाईट पॉइंट से लेकर बापूधाम पुलिस चौकी तक की बदहाल सड़क को किसी वीआईपी रूट का इंतज़ार : आरडब्ल्यूए

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

बापूधाम लाईट पॉइंट से लेकर बापूधाम पुलिस चौकी तक की सड़क का हिस्सा बहुत बुरी हालत में है व यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं व लोग-बाग़ चोट खा कर गंभीर घायल हो रहें हैं। बापूधाम कॉलोनी की रेजिडेंट वैल्फैयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के प्रधान कृष्ण लाल व महासचिव जेपी चौधरी ने बताया कि यहाँ के निवासी इस इंतजार में हैं कि बापूधाम कॉलोनी से कोई वीवीआईपी रूट निकले ताकि इस टूटी-फूटी सड़क पर प्रशासन या निगम के अधिकारियों की नज़र पड़े और इसके भी दिन फिरें। उन्होंने बताया कि यहाँ पर करीब एक साल पहले सीवरेज की लाईन डाली गई थी। लाईन डालने की वजह से सड़क खराब हो गई थी और इसकी रिकारपेटिग नहीं की गई जिससे सडक मे खड्डे हो गए हैं। इस सड़क से रोज हजारों स्कूली बच्चे साइकिल से आना-जाना करते है और ग्रेन मार्केट, सब्जी मंडी आने जाने के लिए हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। यहाँ पर कई बच्चों की साईकिल व महिलाओं की  स्कूटी स्लिप हो चुकी हैं जिससे उन्हें चोटें भी आई है। चंडीगढ़ प्रशासन व निगम के कई अफसरों को इस बारे में बार-बार बता चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ऐसा लगता है अधिकारी किसी बडे हादसे का इंतजार कर रहें हैं।  


कृष्ण लाल ने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का चण्डीगढ़ और पंजाब का दौरा हुआ। जहाँ से इनका रूट निकलना था, वहाँ की सडकें ठीक होते हुए भी इन सड़कों को चकाचक कर दिया गया लेकिन बापूधाम की इस बदहाल सड़क की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा। उन्होंने प्रशासक के सलाहकार धर्म पाल से आग्रह किया है कि इस सड़क की तुरंत मरम्मत की जाए ताकि किसी के साथ कोई बडा हादसा ना हो।