मेजर ध्यानचंद सच्चे देशभक्त, खिलाडियों सहित सभी के प्रेरणास्रोत : संजय बतरा
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता – 29 अगस्त :
आज 29 अगस्त को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर हांसी रोड़ में गप्पू के बाग स्थित हॉकी स्टेडियम मे राजा कर्ण हॉकी अकादमी के प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने अल्पावधि का मैच खेल कर श्रद्धांजली दी। इस आयोजन मे मुख्यातिथि यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा के नेतृत्व में वाइज चेयरमैन सावी चौधरी, सहसचिव राजेश ग्रोवर, राजीव वधवा और एडवाइजर डाॅ स्वर्णलता काठपाल ने शिरकत की और दीपशिखा प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
राजा कर्ण हॉकी अकादमी के कोच कुशलपाल ने आए हुए सभी आतिथियों का पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया।
चेयरमैन संजय बतरा ने मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजली देते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद सच्चे देशभक्त थे जिन्हे जर्मनी का राष्ट्राध्यक्ष हिटलर अपने सभी प्रलोभनों से न डिगा सका, मेजर ध्यानचंद सभी खिलाड़ियों सहित हम सबके प्रेरणास्रोत हैं।
मेजर ध्यानचंद ने सभी को शिक्षा दी कि राष्ट्र प्रथम है और सब कुछ गौण है। उन्होने अपने खेल से तो जर्मनी की टीम को हराया परन्तु अपने चरित्र और संस्कारों से जर्मन के तानाशाह राष्ट्राध्यक्ष हिटलर को हराया जिसके लिए आज भी सारा राष्ट्र और विश्व उन्हें नमन करता है।
भारतवर्ष में आज का दिन राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा, सावी चौधरी, डाॅ स्वर्णलता काठपाल, राजीव वधवा और राजेश ग्रोवर ने लगभग सभी 100 से अधिक खिलाड़ियों को मैडल पहना कर प्रोत्साहित और सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में राजा कर्ण हॉकी अकादमी के सचिव कुशल राज, कोच अजय, सोनू, कपिल सहित अनेक सीनियर प्लेयर मौजूद रहे।