सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने के विरोध में आप ने किया प्रदर्शन
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा :
आम आदमी पार्टी यमुनानगर की टीम ने गांव नगला नाजिर मुस्तफाबाद खंड के मिडिल स्कूल के बाहर गांव वालों के साथ प्रदर्शन किया व गांव वालों का आह्वान करते हुए थे कि उनके गाँव का स्कूल जो बंद होने जा रहा है उसको बंद न होने की इस मुहिम में सभी गांववासी आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर संघर्ष करें और अपने स्कूल को बंद होने से बचाएं।गौरतलब है कि हरियाणा के विभिन्न जिलों में सरकारी स्कूलों के बंद होने पर प्रदेशभर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आए दिन प्रदर्शन व धरना दिया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार की इस नीति के विरोध में पार्टी जनता के सहयोग से शिक्षा पर होने वाले कुठाराघात से देश के भविष्य को बचाना चाहती है। लक्ष्मण विनायक ने कहा कि एक ओर भाजपा सरकार विकास करने का दम भर रही है वहीं दूसरी ओर शिक्षा के इन पवित्र मंदिरों पर ताला जड़ कर गरीब बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है। सरकार की दोगली नीति को आम आदमी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस प्रदर्शन में हेमदीप कलसी,ओमप्रकाश खटीक ,विशाल यादव,सोहनलाल , दानिश अंसारी, सुखविंदर, बिट्टू ,ललित त्यागी, मोहित त्यागी, अनिल व अरुन धीमन शामिल रहे।