रोटरी क्लब यमुनानगर द्वारा सरकारी  स्कूल में पँखे भेंट किए गए

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा  :

रोटरी क्लब यमुना नगर की ओर से तेजली स्थित सरदार परमिंदर सिंह सीनियर सेकेंडरी सरकारी स्कूल में आज 14 पंखे दिये गये। क्लब के सचिव सुमित गुप्ता ने बताया कि स्कूल की ओर से कुछ दिन पहले छात्रों के लिए 14 पंखे और छात्रों के बैठने के लिए कुछ बेंच की आवश्यकता बतायी गई थी। उन्होंने बताया कि आज स्कूल को पंखे दिए गए हैं और जल्द ही बेंच भी दिए जाएँगे। 

सुमीत ने बताया कि रोटरी क्लब यमुना नगर समय समय पर ऐसे स्कूल और संस्थाओं की मदद करता है जहाँ पर सुविधाओं की कमी रहती है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना है। स्कूल के ओर से डॉक्टर उमेश प्रताप वत्स ने रोटरी क्लब यमुनानगर का सहयोग के लिए धन्यवाद किया और बताया कि पहले भी यह क्लब स्कूल में ज़रूरत पड़ने पर मदद करता रहा है। मौक़े पर रोटरी क्लब की ओर से सुमीत गुप्ता, विभोर पहुजा, आशीष लूथरा, विशाल गुप्ता, गौरव ओबेराय, हरप्रीत सिंह और डॉक्टर उमेश प्रताप वत्स, हाकम सिंह, अर्जुन गुप्ता, नवनीत शर्मा, श्रीधर शास्त्री, हरीश कुमार, बलजीत आदि मौजूद थे।