श्री हनुमान मंदिर सालमखेड़ा में 6वा मूर्ति स्थापना दिवस मनाया गया
कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 17 अगस्त :
श्री हनुमान मंदिर सालमखेड़ा मे 6वा मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। हनुमत सेवा समिति के सेवादारों ने सुबह विधिपूर्वक पुजारी के साथ मिलकर बालाजी के स्वरूप को स्नान करवाकर नए वस्त्र धारण करवाएं। इसके बाद हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें शास्त्री कमल शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य यजमान के हाथों पूजन करवाया और सभी ने आहुतियां डाली।
इसके बाद हनुमान मन्दिर में सत्यप्रकाश मेहता पुत्र शिव दयाल मेहता निवासी सिरसा ने संतोषी माता का मूर्ती मन्दिर में लगवाई। शास्त्री कमल शर्मा व दीपक शर्मा ने विधिपूर्वक मंत्रोचारण के साथ संतोषी माता की मूर्ति की स्थापना की। इस समारोह में काफी संख्या में लोग पहुंचे।
तदुपरांत आरती के बाद हनुमत सेवा समित व गांववासियों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ओम प्रकाश मेहता, राजकुमार, रविन्द्र मेहता, राजू, महिन्द्र, रामशरण, रमेश मेहता, प्रिंस सहित अनेक महिला पुरुष उपस्थित रहें।