इन्विजीवल हैंड्स फाउंडेशन ने गरीब लड़कियों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ़ – 16 अगस्त, 22 :
इन्विजीवल हैंड्स फाउंडेशन की ओर से बापूधाम में चलयर चलाए जा रहे सिलाई सेंटर में ट्रेनिंग ले रही जरूरतमंद गरीब लडकियों को सिलाई मशीन बांट कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा इस मौके सेन्टर के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कर 75वे आजादी के अमृत महोत्सव को सेलिब्रेट किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पास्टर तनूज मसीह के द्वारा सिलाई मशीन बांटी गई।
इन्विजीवल हैंड्स फाउंडेशन के संचालक अलीशा मसीह ने बताया कि इन लडकियों को संस्था द्वारा चलाए जा रहे सिलाई कढ़ाई सेंटर में फ्री में सिलाई कढ़ाई सिखाया जाता है। ट्रेनिंग पूरी होने पर इन्हें सर्टिफिकेट सौंपे जाते हैं। ताकि भविष्य में इनके काम आ सके।
कार्यक्रम का आयोजन अलिशा मसीह मंसा राम, जे पी चौधरी, सैमुएल, जोन, विनोद,अमर ,बहन कुमारी , अनिता, सैलरी आदि द्वारा किया गया।