राजकीय महाविद्यालय आजादी का अमृत महोत्सव ‘ के अंतर्गत ‘ हर घर तिरंगा अभियान में पैदल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला,12 अगस्त :
राजकीय महाविद्यालय , मोरनी में ‘ 8 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव ‘ के अंतर्गत ‘ हर घर तिरंगा अभियान में पैदल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली में महाविद्यालय के सभी छात्र और छात्राओं प्राचार्य डॉक्टर राकेश गोयल , प्रोफेसर प्रताप सिंह तथा महाविद्यालय कार्यालय से अन्य लोग भी ने हिस्सा लिया।
तिरंगा रैली का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण से लेकर मोरनी गांव तक पैदल चलकर किया। पैदल रैली में उपस्थित सभी ने राष्ट्रीयता की भावना से ओत प्रोत होकर ‘ आजादी का अमृत महोत्सव ‘ एक जोशीले उत्सव की तरह मनाया गया। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को अग्रिम में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दी। 9 अगस्त को भी राजकीय महाविद्यालय ने मोटरसाइकिल तिरंगा रैली का आयोजन किया। बाइक तिरंगा रैली में महाविद्यालय के सभी छात्र और छात्रा प्राचार्य डॉक्टर राकेश गोयल , प्रोफेसर प्रताप सिंह तथा महाविद्यालय कार्यालय से अन्य लोगो ने हिस्सा लिया। ‘बाइक रैली ‘ का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण से लेकर मोरनी गांव तक किया । बाइक रैली में भाग लेने वाले सभी लोगों ने तिरंगा ऊंचा रहे तथा भारत माता की जय के नारों को उदघोष किया । बाइक रैली के दौरान छात्रों एवं छात्राओं ने बीच बीच में रूक रूक कर सड़क पर उपस्थित लोगों को अपने घर में तिरंगे को फहराने के लिए प्रेरित किया ।