हरियाली तीज पर भगवान शिव  माता पार्वती तथा वृक्षों, नदियों एवं  वरुण देवता की उपासना की जाती है : मंजू मल्होत्रा ‘फूल’

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

समाज सेविका एवं लेखिका मंजू मल्होत्रा ‘फूल’ ने हरियाली तीज का पर्व अपनी ऑफिसर लेडीज तथा अन्य महिलाओं एवं बच्चों के साथ   बड़ी धूम धाम से मनाया। श्रीमती अंजू देशवाल ने इस कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही सुनियोजित तरीके से किया। श्रीमती ममता रावत,श्रीमती मधुबाला सहित अन्य ऑफिसर लेडीस भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है l इस अवसर पर लेखिका मंजू मल्होत्रा फूल ने व्रत पूजन का महत्व बताते हुए कहा कि हमारे धर्म ग्रंथों में ऐसा माना जाता है कि तीज के दिन ही मां पार्वती ने भगवान शिव को अपनी कठोर तपस्या से प्रसन्न  किया था।

तीज का पर्व मनाने से सौभाग्य यानी अच्छे वैवाहिक जीवन का एवं मनचाहे वर की प्राप्ति का वरदान मिलता है। भगवान शिव और माता पार्वती की इस दिन संयुक्त रूप से पूजा उपासना करके अपने वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्त बाधाओं, समस्याओं को दूर किया जा सकता है। शिव जैसा पति प्राप्त करना बहुत कठिन  है। जिसने अपनी पत्नी की रक्षा के लिए तथा अपनी पत्नी के वियोग में सृष्टि में तांडव कर दिया था । दक्ष की गर्दन काट देना, दक्ष यज्ञ विध्वंस कर देना, हजारों वर्ष तक सती के शव को लेकर घूमते रहे थे  प्रभु शिव। बालिकाएं इस दिन व्रत एवं पूजन करके भगवान शिव जैसे पति की कामना करती है ।

इस दिन वृक्षों, नदियों एवं जल के देवता वरुण देवता की भी उपासना की जाती है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जल ही जीवन है और पर्यावरण ही हमारे जीवन के लिए आवश्यक है। इस दिन हमें वरुण देवता की उपासना भी करनी चाहिए।