हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 17 के गौरी शंकर मंदिर में आयोजित रामकथा का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ
- गुप्ता ने मंदिर परिसर में में एयर कंडीशनर सुविधा का किया शुभारंभ
- विधानसभा अध्यक्ष ने अपने स्वैच्छिक कोष से मंदिर में निर्माण कार्यों के लिए 2 लाख 51 हजार रूपए की राशि देने की करी घोषणा
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 30 जुलाई-
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 17 के गौरी शंकर मंदिर में माथा टेक कर आर्शीवाद लिया व मंदिर में आयोजित रामकथा का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
गुप्ता ने इससे पूर्व मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए पूजा स्थल पर विधिवत रूप से एयर कंडीशनर सुविधा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर में निर्माण कार्यों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख 51 हजार रूपए की राशि देने की घोषणा भी की।
गुप्ता ने वृदावन से आए आचार्य राजन दीक्षित जी महाराज व उनकी मंडली का स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि राम भक्तों के लिए स्वामी जी के प्रवचन पुष्प वर्षा के समान हैं। उन्होंने पंचकूलावासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रामकथा में भाग लेने की अपील की, रामकथा सेक्टर 17 के निवासियों के लिए ही नहीं अपितु सभी पंचकूलावासियों के लिए है। उन्होंने कहा कि पंचकूलावासी रामकथा की एक-एक बात ध्यान से सुनने के साथ-साथ अपने जीवन में श्री राम के आदर्शों का अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि काफी समय के बाद गौरी शंकर मंदिर में रामकथा का प्रवचन हो रहा है। कोविड काल में पूरा विश्व रूक सा गया था और कोविड महामारी के डर से अपने ही अपनों से मिल नहीं पा रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोविड जैसी भयंकर बीमारी पर नियंत्रण पा लिया और पूरे विश्व ने भारत का लोहा माना। श्री गुप्ता ने अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि उन्हें मंदिर में आकर अपनापन महसूस हो रहा है। दो साल से चण्डीगढ़ में रहने से उनका मंदिर में आना-जाना थोड़ा कम हो गया है परंतु भगवान गौरी शंकर और इस मंदिर के प्रति उनकी आस्था में कोई कमी नहीं आई है।
इस अवसर पर वार्ड की पार्षद रितु गोयल, गौरी शंकर मंदिर कमेटी के प्रधान सोमप्रकाश गोयल, मंदिर के चीफ पैटर्न बाल कृष्ण सिंगला, सचिव आरपी तिवारी, खजांची मदन लाल शर्मा, वीके नैयर, प्रवेश बंसल, राजेश शर्मा, नरेश गोयल, डीपी सोनी, डीपी सिंघल तथा मंदिर कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे।