गृह मंत्री जी चंडीगढ़ के इन गरीब बच्चो पर भी ध्यान दे, ग़रीबी के कारण चाह कर भी नहीं पढ़ पा रहे है
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 30. जुलाई.2022 :
शशि शंकर तिवारी अध्यक्ष पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी चंडीगढ़ ने भारत देश के प्रधामंत्री एवं चंडीगढ़ दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से निवेदन किया की चंडीगढ़ के झुग्गी झोपड़ियो में रहने वाले हज़ारो की तादाद में बच्चे आर्थिक स्तिथि से कमज़ोर होने के कारण उनके माँ बाप नहीं पढ़ा पा रहे है।
जो बच्चों ने खुद प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री से निवेदन किया की हम लोग भी पढ़ना चाहते है परन्तु आर्थिक स्तिथि मज़बूत ना होने के कारण पढ़ नहीं पा रहे है।
हमारी भी प्रबल इच्छा है की, हमारे को भी स्कूल में दाखिला दिलवाया जाए, ताकि पढ़ लिख कर हम भी अपने माँ बाप, देश, व शहर का नाम रोशन करें।शशि शंकर तिवारी ने बताया की चंडीगढ़ प्रशासन को भी इन कॉलोनी में रहने वाले बच्चो को पढ़ाने पर जोर देना चाहिए।ताकि यह बच्चे पढ़ लिख कर देश व समाज के मुख्य धाराओं के साथ जुड़े।तिवारी ने आगे कहाँ की यह बच्चे बेशक गरीब है लेकिन इनकी जज़बा एवं लक्ष्य बहुत ही मज़बूत है।इनसे बात करने पर इनकी देशभक्ति झलकता है। इन बच्चो को सही मार्गदर्शन की जरूरत है।इन बच्चो के लिए देश के प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री जी एवं चंडीगढ़ प्रशासन को प्रयास जरूर करना चाहिए।ताकि यह भी देश की मुख्य धाराओं के साथ जुड़ सके।