जयवीर कुंडू को जिला प्रधान, कृष्ण लाल हुड्डा ट्रस्टी नियुक्त
- अशोक बल्हारा के तीनों प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
- अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति का जिला सम्मेलन सम्पन
मुकेश, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/रोहतक, 30 जुलाई, 2022 :
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति का जिला सम्मेलन आज यहां चौधरी छोटूराम धर्मशाला, रोहतक में ओम प्रकाश हुड्डा (प्रधान, हुड्डा खाप) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से जयवीर कुंडू (टिटोली) को जिला प्रधान और कृष्ण लाल हुड्डा को जाट सेवा संघ जसियां का ट्रस्टी नियुक्त किया गया।
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संयोजक, अशोक बल्हारा द्वारा सम्मेलन में रखे गए गए तीन प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गए। इनमें, जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे तुरंत वापस लेने की मांग, यशपाल मलिक पर लगा देशद्रोह का मुकदमा ही क्यों वापस लिया गया ? – यह सवाल, अग्निपथ योजना को रद्द कर पुरानी भर्ती प्रणाली लागू करने की मांग, और मौजूदा संसद सत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी विधेयक पेश किए जाने जैसी मांगें शामिल हैं।
जिला स्तरीय सम्मेलन में रामफल राठी (प्रधान, चौबीसी खाप), ओमप्रकाश नांदल (प्रधान, नांदल खाप), एड-हॉक कमेटी सदस्य धर्मपाल बडाला, वेद प्रकाश और राजकुमार दादरी ने अपने विचार प्रकट किए। जिला रोहतक की खापों ने एक स्वर में कहा कि यशपाल मलिक जाट समाज का विश्वास खो चुके हैं, इसलिए वह बंद कमरों में बैठकर जाट समाज को तोड़ने वाली साजिश न रचें, जिनको समाज अच्छी तरह समझ चुका है।
सम्मेलन में, उमेद हंसराज, धीर कालू, शमशेर, राजकली, मुकेश, राजकुमार, वल्लू, ओम इंद्र विक्रम, देवेंद्र, अशोक, डॉ. जयपाल दयानंद, वेदपाल, सतीश, वेदपाल, वजीर, सतवीर, राज सिंह हरज्ञान सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।