ठेकेदार ने पुराने इंटों से ही बना डाली दिवार
- दिवार में लगाई जा रही पुरानी इंटों को लेकर ग्रामीणों में रोष
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली(यमुनानगर) :
काटरवाली गांव से बनकट जाने वाली सड़क के किनारे बरसात में होने वाले कटाव को रोकने के लिए बनाई जा रही दीवार का निर्माण ठेकेदार ने पुरानी इंटे लगाकर ही कर दिया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण में लगाई जा रही पुरानी इंटों को लेकर मुख्यमंत्री को शिकायत भेजेंगे।
रमेश, सतीश, कर्मवीर, राजीव, पहल सिंह, प्रदीप, रोहित व वेदपाल का कहना है कि काटरवाली से बनकट तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नई सड़क का निर्माण किया गया है। जिसमें पूर्व की तरफ लोगों के खेत बहुत नीचे हैं और वहां पर हर वर्ष बरसात में भूमि कटाव होकर सड़क में गहरे गड्ढे हो जाते हैं। नई सड़क निर्माण के साथ भूमि कटाव को रोकने के लिए सड़क के साथ-साथ एक दीवार का निर्माण भी कराया जा रहा है। जिसमें कार्य करने वाले ठेकेदार ने पुरानी व जर्जर इंटे लगाकर दीवार का निर्माण कर दिया है। दीवार के निर्माण कार्यों में लग रही पुरानी इंटो के बारे में मौके पर मौजूद मिस्त्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते और जिस तरह का मेटेरियल ठेकेदार द्वारा दिया गया है उसी तरह का लगाया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि इन इंटो को लेकर कई बार विभाग के कर्मचारियों को भी बोला गया। उसके बावजूद भी ठेकेदार ने इंटे नहीं बदली। दीवार निर्माण के कार्य में पूरी तरह से भ्रष्टाचार किया जा रहा है जोकि सारेआम जनता के सामने साफ दिखाई दे रहा है। उसके बावजूद भी पीडब्ल्यूडी विभाग ने घटिया कार्य कर रहे ठेकेदार से इंटे बदलवाने की जहमत तक नहीं उठाई। जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सब कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की जानकारी में किया जा रहा है। जिससे सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि इस तरह घटिया कार्य करने वाले ठेकेदार संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और सरकार द्वारा जो फंड विकास कार्यों के लिए दिया जा रहा है। उसमें किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार ना हो ओर पूरा का पूरा पैसा विकास कार्य पर खर्च होना चाहिए।
इस बारे में पीडब्ल्यूडी एसडीओ सुनील का कहना है कि इस बारे में जानकारी मिली थी। जिसको लेकर जेई को ईंटों चेक करने की ड्यूटी लगा दी गई है। अगर इंटों में कमी है तो उनको तुरंत बदल वाया जाएगा।