Police Files, Panchkula – 29 July, 2022
हर महिला अपनें अधिकारों के प्रति हो जागरूक :- महिला थाना प्रभारी सुनीता रावत
पंचकूला 29 जुलाई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह, के निर्देशानुसार, आज दिनांक 29 जुलाई को महिला थाना प्रभारी सुनिता रावत द्वारा गाँव बीड घग्घर में तीज त्यौहार पर महिलाओं को जागरुक हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया । जो कार्यक्रम इंडियन प्रोस्थोडॉन्टिक सोसाइटी चण्डीगढ के सहयोग से आयोजित करवाया गया । जिस कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारो व महिला विरुद्व अपराधो बारें जागरुक किया गया । इसके साथ मौजूद सभी महिलाओं को दुर्गा शक्ति एप बारें जागरुक किया गया । और इस एप के माध्यम से कैसें महिला सहायत ले सकती है बारे जागरुक किया गया । इसके साथ ही थाना प्रभारी सुनिता रावत नें जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी महिला को किसी प्रकार की घरेलू या कानून संबधी कोई समस्या है तो तुरन्त महिला थाना पंचकूला में आकर मुझ से बेझिझक मिल सकती है और हम आपकी सेवा औऱ सुरक्षा के लिए ततपर तैयार है इसके साथ ही बताया कि अगर कोई घर पर किसी प्रकार की समस्या होती है तो वह तुरन्त डॉयल 112 पर कॉल करके भी पुलिस की मदद ले सकती है । इसके अलावा महिला हेल्पलाईन नम्बर 1091 पर भी हेल्प ले सकती है ।
इसके साथ ही थाना प्रभारी सुनीता रावत नें बताया पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए हुए है और महिला की सुरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति एप भी बनाई गई है जो हर महिला को अपनें अधिकारो के प्रति जागरुक होना चाहिए ।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष निगरानी
पंचकूला 29 जुलाई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह, के निर्देशानुसार, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीनों वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है इस संबध में पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना व चौकी प्रभारियो द्वारा पुलिस स्टेशन या पुलिस चौकी स्तर पर टीम गठित की गई है जो टीम खासकर सिविल ड्रैस में होकर निगरानी की जायेगी और निगरानी के दौरान कोई व्यकित सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता पाया गया या कोई व्यकित गाडी में या गाडी के बोनट पर शराब रखकर पीता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्सन लिया जायेगा ।
इसके साथ पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार संबधित चौकी व थाना की राईडर को भी अर्लट किया गया है जो राईडर पीसीआर द्वारा ज्यादा से ज्यादा गस्त पडताल करते हुए अवैध असामाजिक गतिविधियो पर विशेष निगरानी की जायेगी और कोई व्यकित जुआ खेलता , शराब बेचता पाया गया तो उस पर सख्त एक्सन लिया जायेगा ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यकित आपके ज्ञान में अवैध शराब बेचता हे या किसी प्रकार का नशा बेचता है तो तुरन्त व्टसअप के माध्यम से 708-708-1100 पर सूचना दें और आपका नाम पता गुप्त रखा जायेगा इसके अलावा अगर कोई व्यकित किसी प्रकार से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता , जुआ खेलता या किसी अपराध में शामिल पाया गया तो उस बारे तुरन्त पुलिस कन्ट्रोल रुम न. 100 और डॉयल 112 पर सूचित करें ।
एटीएम से पैसा निकालते समय किसी अन्जान व्यकित से मदद लेनें से बचें – डीसीपी पंचकूला
पंचकूला 29 जुलाई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह, के निर्देशानुसार पुलिस विभाग द्वारा लोगों को साइबर क्राइम से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत थाना प्रभारियो द्वारा अधिन क्षेत्र में लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है और साइबर अपराधो से बचनें हेतु सावधान रहनें बारें विस्तार से जानकारी दी जा रही है ।
डीसीपी ने कहा कि साइबर अपराधी ठगी करने की नियत से अलग-अलग तरह के तरीके अपनाते रहते हैं । साइबर अपराधी द्वारा किसी व्यक्ति को झांसा देते हुए पैसा प्राप्त करने के लिए अलग-अलग तरह के प्रलोभन दिए जाते हैं । ऐसे में हम जागरूक रहकर ही इस प्रकार की ठगी से बच सकते हैं । उन्होंने बताया कि किसी से जानकारी प्राप्त करने हेतु शातिर ठगों द्वारा तरह-तरह के तरीके अपनाए जाते हैं । साइबर अपराधी विभिन्न तरीकों से पीडि़त व्यक्ति से बैँकिंग लेनदेन से संबंधित गोपनीय जानकारी जैसे एटीएम नंबर, यूपीआई पिन, पासवर्ड इत्यादि हासिल कर लेते हैं । यह गोपनीय जानकारी हासिल कर साइबर ठग द्वारा पीडि़त व्यक्ति के खाते से पैसों की अवैध निकासी कर ली जाती है । डीसीपी ने कहा कि साइबर क्राइम अथवा किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए जरूरी है कि प्रत्येक उपयोगकर्ता इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय फर्जी ऐप्स/लिंक्स के प्रति सतर्क रहे और गोपनीय बैँकिंग जानकारी कभी भी प्रकार से किसी से सांझा ना करें ।
इसके साथ ही डीसीपी नें आमजन से कहा कि अगर किसी व्यकित के साथ कोई साइबर अपराध घटित हो जाता है तो तुरन्त 1930 डॉयल करके शिकायत दर्ज करवाएं और इसके अलावा किसी भी संबधित थाना में जाकर साइबर हेल्प डैस्क की मदद लें ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि एटीएंम से पैसा निकलवाते समय किसी अन्जान व्यकित से बिल्कूल भी मदद नें लें । क्योकि कुछ क्रिमनल जो एटीएम के पास मोजूद होते है जब कोई महिला या कोई बुर्जुग आता है तो वह साथ -2 एटीएम में चले जाते है फिर आप उन व्यक्तियो से मदद लेते है तो उस समय वह आपकी मदद करते समय आपका पासवर्ड जानकर आपके एटीएम कार्ड बदल लेते है फिर वह कही अलग-2 स्थानों पर जाकर आपके एटीएम का प्रयोग करके आपके खाते से पैसा निकलवा लेते है ऐसे अगर आपको शक हो तो तुरन्त बैंक में कॉल करके अपना एटीएम बंद करवा दे नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करवाएं ।
डिटेक्टिव स्टाफ नें चेन स्नैचर को किया काबू
- आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर
पंचकूला 29 जुलाई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ सतबीर सिंह व उसकी टीम द्वारा चेन स्नैंचिग के मामलें में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतनाम सिंह उर्फ तोता पुत्र बच्चन सिह वासी ताजपुरा जिला रुप नगर पजांब उम्र 31 वर्ष के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडिता रजनी वासी आँचल बिहार पिन्जोर नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 17 मई 2022 को जब शाम के अपनें घर के सामनें घूम रही थी उसी समय वहां पर तीन व्यकित मोटरसाईकिल पर सवार होकर आएं और पीछे से गले से सोनें की चेन छिन्नकर ले गये । जिस बारे थाना में दर्ज शिकायत पर धारा 379-ए, भा.द.स. के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया मामलें में आगामी तफतीश डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला कार्रवाई करते हुए उपरोक्त चेन स्नैंचिग की वारदात को अन्जाम देनें वालें मुख्य आरोपी उपरोक्त सतनाम सिंह को कल दिनांक 28 जुलाई को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । इस मामलें में पहले 1 महिला सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
अफसरो की निगरानी में नशीले पदार्थो को किया भट्टी के हवालें
पंचकूला – 29 जुलाई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 29 जुलाई 2022 को पचंकूला पुलिस की ओर से पकड़े गए नशीले पदार्थों की खेप को नारकोटिक्स डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन डॉ हनीफ कुरैशी भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पचंकूला, सुरेन्द्र पाल सिंह भा.पु.से पुलिस उपायुक्त पचंकूला, जशनदीप सिंह भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक अम्बाला, राजकुमार ह.पु.से. सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला, की देखरेख में तथा समाज व ग्राम पचांयत के गणमान्य व्यकितियो की उपस्थिति में नष्ट किया गया । जो नशीले पदार्थो को नियमानुसार जाँच उपरान्त गाँव बागवाला पचंकूला की Ess kay Hygienic गांव बागवाला पचंकूला (फैक्टरी) की भट्ठी में डाल कर नष्ट किया गया । जो कुल 16 अभियोगो मे बरामद नशीला पदार्थ जिसमें 57 ग्राम 84 मिली ग्राम हैरोईन, 07 किलो 115 ग्राम गान्जा, 29 किलो 450 ग्राम चुरा पोस्त, 420 ग्राम चरस, 07 किलो 914 ग्राम अफीम तथा 15 इन्जेक्शन, 580 कैप्सुल तथा 25 बोतलो नशीले पदार्थो को नष्ट किया गया । इस अवसह पर पचंकूला पुलिस कमिस्नरेट की से डॉ हनीफ कुरैशी भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पचंकूला सदेंश दिया कि नशा समाज का सबसे बडा दुश्मन है और युवा पीढी को नशे से दुर रहकर समाज व देश निर्माण मे लगना होगा ।
इसके साथ पुलिस कमीश्रर नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि पंचकूला पुलिस की तरफ से ड्रग इन्फो लाईन न. 708-708-1100 जारी किया हुआ । जिस नम्बर पर किसी प्रकार की नशे से संबधी सूचना व्टसअप के माध्यम से दें ताकि नशा तस्करो गिरफ्तार करके नशे पर रोकथाम की जा सके । इसके साथ ही सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और नशे सबंधी उचित सूचना प्राप्त पर इनाम भी दिया जायेगा ।