पंचायत भवन गाँव प्यारेवाला में किया 78 रक्तदानियों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, रायपुरानी/पंचकूला – 28 जुलाई :

श्री नीलकंठ महादेव सेवा दल, गाँव प्यारेवाला व विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर पंचायत भवन गाँव प्यारेवाला, रायपुरानी जिला पंचकूला के हॉल में आज वीरवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ज़िला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 1:30 बजे तक चला।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में गाँव प्यारेवाला से राजिंदर, सोहन लाल, मनीष, जयपाल, प्रवीण, रवींद्र, मिनटु, हैप्पी, भरत, परमल व राजू ने सहयोग किया एवं इन सभी युवायों ने रक्तदान भी किया। ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी की देखरेख में 78 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। 86 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत कवाया 8 रक्तदाताओं को डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण रक्तदान करने से मना कर दिया गया।

रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता। केवल स्वयं अपनी मर्जी से रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करने से ही रक्त की कमी पूरी की जा सकती है। पहले रक्तदान जब जरूरत होती थी तब किया जाता था। अब तो कई लोग ऐसे भी हैं, जो जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर भी रक्तदान करते हैं। रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है, जिससे मनुष्य ना जाति देखता है ना धर्म देखता। यह मनुष्य के लिए जीवन का सबसे पुनीत कार्य है। हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि रक्त की कमी ना हो पाये। रक्तदान करके ही हम जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं।

शिविर में रक्तदान करने आए सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, मुलखराज मनोचा, श्याम सुन्दर साहनी व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।