जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी ने प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण
वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली :
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत चल रहे पांच दिवसीय खंड स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन श्री बूटा राम जिला समन्वयक अधिकारी सिरसा शिविर के निरीक्षण व ‘हर घर तिरंगा” की खंड स्तरीय बैठक के लिए विद्यालय पहुंचे|शिविर की शुरुआत फीडबैक सत्र से हुई| जिसमें शिक्षक राजेश पचेरवाल व अमरजीत ने अपने विचार प्रस्तुत किए |
बूटा राम जी ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण शिविर के महत्व व नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तारपूर्वक बताया| उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के बारे में प्रशिक्षुओं व प्राचार्यो को इसके बारे में बताया कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हमारी आज़ादी के 75वर्ष पूरे होने जा रहे हैं| राष्ट्रीय स्तर पर पहले से ही आज़ादी का अमृत महोत्सव अभियान चल रहा हैं,अब सभी कार्यालयों के साथ देश के लगभग 20करोड़ घरो में 13से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा यह पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का पल होगा|देश की आज़ादी में कुर्बान होने वाले देशभक्तो के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी| सभी अध्यापक अपने घरों के साथ पड़ोसियों के घरों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने में अपना विशेष योगदान देंगे| उन्होंने शिविर की गतिविधियों को देखा और सभी प्रशिक्षुओं के कार्य की सराहना की| खंड शिक्षा अधिकारी सही राम चाहर ने भी आज़ादी के अमृत महोत्सव पर अपने विचार प्रस्तुत किए व समस्त प्रशिक्षुओं को इसके लिए प्रेरित किया| यह जानकारी खंड मीडिया प्रभारी मनोहर खनगवाल ने दी|
इस अवसर पर शशि सचदेवा एसीपी सिरसा, गोपाल कृष्ण शुक्ला एसीपी, विक्रमजीत सिंह प्राचार्य ओढ़ा, प्रवीण जैन, सुरेंद्र, नरेंद्र,तेजपाल कौर,प्राचार्य अमन गोदारा, संतोष बिश्नोई मिठड़ी,हरभजन सिंह,सुमिता देवी एबीआरसी सीमा,सुखविंद्र सुशील,मुकेश मौजूद रहे|