आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बरवाला में उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य, बिजली महोत्सव आयोजित

  • एसडीएम ऋचा राठी ने बिजली का दुरूपयोग न करने की करी अपील
  • स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को बिजली बचाने का दिया संदेश

कोरल ‘ पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 27 जुलाई :

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बरवाला के सामुदायिक केन्द्र में विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन मेंउत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला द्वारा उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य, बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम डाॅ. ऋचा राठी एवं बिजली विभाग के मुख्य अभियंता आर.के. खन्ना ने शिरकत की।

एसडीएम ऋचा राठी ने कहा कि हम जितनी बिजली बचाएंगे उतनी ही वह देश की तरक्की में काम आएगी। दैनिक जीवन में हमें बिजली बचाने के प्रयास करने चाहिए और बिजली को लेकर किसी किस्म की बर्बादी करने से बचना चाहिए ताकि देश में चल रही बिजली बचाने की मुहिम को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमें अपने घरों में एलईडी लाईट्स का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए ताकि बिजली की बचत की जा सके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार व हरियाणा सरकार का बिजली एक महत्वपूर्ण संसाधन है। इसका हमें सदुपयोग करना चाहिए, जहां आवश्यकता हो वहीं बिजली का उपयोग करें और व्यर्थ में होने वाली बिजली की वेस्टेज से बचना चाहिए।

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के मुख्य अभियंता आर.के. खन्ना ने कहा कि आज भारत सरकार व हरियाणा सरकार के प्रयासों से दुर्गम क्षेत्रों में भी बिजली पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन भारत में एक राष्ट्र-एक ग्रिड-एक फ्रिक्वेंसी है। इसलिए सभी को मिल कर इस अभियान को सफल बनाना है। आज भारत का विद्युत ग्रिड पूरे विश्व की सबसे बड़ी इंटिग्रेटिड ग्रिड प्रणाली के रूप में जाना जाता है और सौर ऊर्जा में पूरे विश्व में भारत का चैथा स्थान है। आज हमें सौर ऊर्जा के विकल्पों को अपनाना बहुत जरूरी हो गया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत विद्युतिकरण किया जा चुका है।

कार्यक्रम में केन्द्र व राज्य सरकार की बिजली के क्षेत्र में गत 8 वर्षों की उपलब्धियों को डाक्यूमेंटरी के माध्यम से दर्शाया गया।

इस अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिजली व सौर ऊर्जा के सदुपयोग के बारे में सभी को सरल ढंग से समझाया। इसके अलावा राजयकी वरिष्ठ माध्यम विद्यालय के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिजली बचत का संदेश दिया। नवोदय विद्यालय मौली के बच्चों ने हरियाणवी नृत्य के माध्यम से सभी का मन मोहा।

कार्यक्रम में सतलुज जल विद्युत निगम शिमला के महाप्रबंधक एवं पंचकूला के नोडल अधिकारी अवधेश प्रशांत ने बड़े ही सरल ढंग से सभी को बिजली के उपयोग और बचत के साथ-साथ नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत आज बिजली के मामले में आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ पड़ोसी देशों में बिजली का निर्यात कर रहा है।

कार्यक्रम के मंच का संचालन नवोदय विद्यालय मौली के अध्यापक दिलीप ने बड़े अच्छे ढंग से किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी पिंजौर श्री विकास मेहता ने भी कार्यक्रम में विद्युत योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता सुधाकर तिवारी, बरवाला के कार्यकारी अभियंता नीरज कुमार, एसडीओ आशीष चोपड़ा, रायपुररानी के एसडीओ आयुष गर्ग, बरवाला मण्डल के अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित