भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की कांस्‍टेबल सीमा कुमारी ने 02 पदक हासिल कर  किया देश का नाम रोशन

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,26 जुलाई :

नीदरलैण्‍ड के रॉटरडैम शहर में हो रहे विश्‍व पुलिस और फायर गेम्‍स में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की कांस्‍टेबल सीमा कुमारी ने 02 पदक हासिल कर  किया देश का नाम  रोशन,ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल भानू के मार्गदर्शन में  प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानू में  बल की केन्‍द्रीय टीमों को अपनी –अपनी स्‍पर्धाओं हेतू कठिन अभ्‍यास करवाया जाता है, इसी कठिन अभ्‍यास के कारण आयोजित होने वाले राष्‍ट्रीय और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में विशेष उपलब्धियां हासिल की जाती है, जिसमें एक स्‍पोर्टस शूटिंग टीम भी शामिल है । इसी कडे़ अभ्‍यास का प्रतिफल देखने को मिला है, कि  प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में  तैनात कांस्‍टेबल जीडी महिला सीमा कुमारी (स्‍पोर्टस शूटिंग टीम ) द्वारा 22 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक हो रहे विश्‍व पुलिस और फायर गेम्‍स रॉटरडैम , नीदरलैण्‍ड खेल प्रतियोगिताओं में  600 में से 589 स्‍कोर  प्राप्‍त कर 02 पदक हासिल किए है, जिसमें 01 रजत पदक व्‍यक्तिगत एवं 01 कांस्‍य  पदक 50 मीटर राइफल प्रोन स्‍पर्धा  में टीम के साथ प्राप्‍त किया है।यह विश्‍व स्‍तरीय प्रतियोगिता 22 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक नीदरलैण्‍ड में आयोजित करवाई जा रही है , इस प्रतियोगिता में लगभग 70 देशों के 10,000 प्रतिभागी सम्मिलित हुए है , यह विश्‍व पुलिस फायर गेम्‍स प्रतियोगिता का आयोजन 1984 से हर 2 वर्ष के अंतराल में वैश्विक स्‍तर पर करवाया जाता है, यह गेम्‍स 2021 में आयोजित किए जाने थे , लेकिन कोविड -19 के कारण 2022 में आयोजित करवाये जा रहे है, जिसकी मेजबानी नीदरलैण्‍ड के रॉटरडम शहर द्वारा की जा रही है।कांस्‍टेबल /जीडी महिला सीमा कुमारी  द्वारा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर विश्‍व पुलिस फायरिंग प्रतियोगिता  में 02 पदक हासिल किया है, जिसमें 01 रजत पदक व्‍यक्तिगत एवं 01 कांस्‍य  पदक 50 मीटर राइफल प्रोन स्‍पर्धा  में टीम के साथ प्राप्‍त्‍ कर विश्‍व स्‍तर पर मेडल की तालिकाओं में अपना नाम अंकित कर इतिहास रचा है , इस इतिहास के कारण  न केवल देश का बल्कि बल का नाम रोशन किया है।इनकी विश्‍व स्‍तर पर सफलता के कारण बल प्रमुख संजय अरोड़ा(आई.पी.एस.) महानिदेशक भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, ईश्‍वर सिंह दुहन ,महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू  एवं बल के सभी पदाधिकारियों द्वारा इन्‍हे बधाई एवं उज्‍जवल भविष्‍य की शुभकामनाएं दी गई ।