Panchkula Police

Police Files, Panchlula – 26 July

जुआ राशि 10 हजार 650 रुपये सहित जुआरी गिरफ्तार

पंचकूला /26 जुलाई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसारा सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा कडी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 25 जुलाई को इन्सपेक्टर राजेश कुमार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के नेतृत्व में एएसआई जगपाल सिंह के द्वारा जुआ खेलनें के मामलें में एक आरोपी को जुआ राशि 10 हजार 650 रुपये सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीष कुमार पुत्र विजय कुमार वासी सेक्टर 20-ए चण्डीगढ के रुप में हुई । क्राईम ब्राचं सेक्टर 19 की टीम नें गस्त पडताल करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त व्यकित को मन्सा देवी पंचकूला से जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

ट्रैफिक पुलिस नें बिना नम्बर प्लेट वाहनों पर कडी सख्ती 123 वाहनों के काटे चालान

पंचकूला /26 जुलाई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्दशानुसार 31 जुलाई तक बिना नम्बर प्लेट वाहनों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस तथा सीसीटीवी कैमरो की मदद से बिना नम्बर प्लेट वाहनों पर निगरानी करते उन वाहनों का मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के जुर्माना किया जा रहा है जिस संबध में पुलिस नें दिनांक 25 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के पुलिस द्वारा बिना नम्बर प्लेट वाहनों तथा बिना पैर्टन नम्बर प्लेट वाहनों पर कडा शिकंजा कसा जा रहा है जिस कार्र्वाई में पुलिस नें 123 वाहन चालको के चालान काटे गये है । जिस अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है । और अब तक इस वर्ष 303 बिना नम्बर प्लेट वाहनों या बिना नम्बर प्लेट वाहनों पर जुर्माना किया जा चुका है

इस सबंध में पुलिस कमीश्रर नें बताया कि कुछ शरारती तत्व अपराधिक घटनाओं को अन्जाम देते समय खासकर बिना नम्बर वाहनों का प्रयोग करते है और घटना को अन्जाम देकर भाग जाते है इस प्रकार के वाहन पर कडी कार्रवाई हेतु पुलिस नें विशेष अभियान की शुरुआत की है जिस अभियान के पुलिस द्वारा बिना नम्बर प्लेट वाहनों पर कडी सख्ताई की जायेगी । इसके अलावा कहा कि अगर किसी व्यकित नें कोई नया वाहन खरीदा है तो उस वाहन की टेम्पररी नम्बर प्लेट लगंवाएं और जल्द ही हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट हेतु अपलाई करें क्योकि पुलिस द्वारा बिना हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट वाहनों पर भी कडी सख्ताई की जा रही है । जिस कार्रवाई में बिना हाईसिक्यूरिटी वाहनों के भी चालान काटे जा रहे है ।

क्राईम ब्रांच नें 2 देसी शराब तस्करो को किया काबू

पंचकूला /26 जुलाई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 उप.नि. सिंघराज के नेतृत्व में उप.नि. रमेश कुमार द्वारा अवैध शराब की बिक्री करनें के मामलें में दो आरोपियो गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गौरव कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रशाद वासी गाँव टर्मा अयोध्या जिला फैजाबाद उतर प्रदेश हाल किरायेदार खडक मगोंली पंचकूला तथा तरुण कुमार पुत्र स्व. धनपत यादव वासी मिलकीपुर फैजाबाद हाल किरायेदार सेक्टर 02 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए कल दिनांक 25 जुलाई को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त व्यकित गौरव वासी खडक मगोंली पंचकूला कार में अवैध शराब का धन्धा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस नें माजरी चौकं के पास नाकंबदी शुरु कर दी जो पुलिस नें एक कार सवार व्यकित को काबू किया जिस कार की तलाशी लेंनें पर आरोपी उपरोक्त गौरव के पास से अवैध देसी शराब की 20 पेटी तथा 15 पेटी पव्वा बरामद की गई । आरोपी से अवैध शराब बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

कम्युनिटी लायजन सदस्यों की बैठक लेकर आमजन की समस्याओं पर प्राथमिकता आधार पर करें कार्रवाई । :- पुलिस उपायुक्त

पंचकूला /26 जुलाई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें थाना व चौकी प्रभारियो को निर्देश दिए गये कि अपनें -2 अधीन क्षेत्र में कम्युनिटी लायजन ग्रुप बनाकर आमजन के हर क्षेत्र गाँवो के मोजिज व्यकित को इस ग्रुप का मेम्बर बनाकर हर क्षेत्र की समस्या को जानें और उस पर प्राथमिकता आधार पर कार्रवाई करें । क्योकि कुछ घरेलू आपसी लडाई-झगडे व परिवारिक मसले पचांयती तौर पर निपटाये  जा सके ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिए कि थाना स्तर पर पुलिस की तरफ से कम्युनिटी लायजन ग्रुप के सदस्यों के साथ समय-2 पर बैठक करके आमजन की समस्याओं को जानकर उनपर प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें । क्योकि शांतिपूर्ण समाज के लिए जनता और पुलिस के बीच शांति और भाईचारा प्रदान करती है । इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें कहा कि वे अपराधिक मामलों , अवैध शराब बेचनें वालों, नशा करनें और नशीले पदार्थो का कारोबार करनें वालों के बारे मे सूचना 708-708-1100 पर व्टसअपक के माध्यम से दें । ताकि समाज से नशे को खत्म किया जा सकें इसके अलावा अगर कोई पुलिस कर्मचारी आपसे किसी प्रकार पैसे इत्यादि कि डिमांड करता है तो तुरन्त सूचना व्टसअप के माध्यम से 708-709-1100 पर दें । इसके अलावा कहा कि परिवारिक घरेलू झगडे, लेन देन के मामले या छोटी मोटी आपसी लड़ाई से संबंधित खासकर मामलें जो पचांयती तौर पर निपटाए जा सकते है क्योकि परिवार को कोर्ट के चक्कर काटने के साथ-2 आर्थिक नुकसान भी नहीं उठाना पडता है और इस प्रकार के मामलें हल किए जानें से लोगो में आपसी भाई चारा भी कायम रहेगा वही सामाजिक तानाबाना भी मजबूत होगा ।