पूर्व मंत्री और बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी की 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क, कोठी में मिला ये सामान

अल फहीम मीट फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान करीब पांच करोड़ रुपये कीमत का मीट पकड़ा गया था। पुलिस ने इस मामले में याकूब, उनकी पत्नी शमजिदा, बेटे फिरोज और इमरान, मैनेजर मोहित त्यागी समेत 17 लोग आरोपित बनाए है। याकूब, फिरोज, इमरान और मैनेजर मोहित त्यागी अभी फरार चल रहे है। सभी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा हो चुका है। पुलिस कुर्की की तैयारी में जुटी हुई है, जबकि शमजिदा को अग्रिम जमानत मिल गई है।

लखनऊ(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, मेरठ :

बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी योगी सरकार में फरार चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए घर और फैक्ट्री की कुर्की की. कुर्क की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत 100 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है। दरअसल, अवैध मीट प्लांट संचालन के आरोप में बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, उनके दो  बेटे और पत्नी  समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसके बाद से याकूब कुरैशी परिवार समेत फरार है। इसी मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए घर और फैक्ट्री की कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है।

खरखोदा के अलीपुर में याकूब के बेटे इमरान की मिट फैक्ट्री है। इसी फैक्ट्री पर 31 मार्च 2022 को मेरठ पुलिस प्रशासन की टीम में छापेमारी की थी। सूचना मिली थी कि फैक्ट्री में अवैध रूप से मीट पैकिंग की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने मौके से भारी मात्रा में फंगस लगा हुआ मीट भी बरामद किया था, जिससे बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया था। इसी मामले में हाजी याकूब कुरेशी, उनके बेटे इमरान, फिरोज और पत्नी संजीदा बेगम समेत 17 लोगों पर खरखोदा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था । इसकी इसी मामले में हाजी याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटे फरार हैं। 

फिलहाल हाजी याकूब कुरैशी की पत्नी संजीदा बेगम इस मामले में जमानत पर बाहर है। बुधवार को पुलिस प्रशासन की टीम ने हाजी याकूब कुरैशी की कोठी और फैक्ट्री पर कुर्की की कार्रवाई शुरू की है। करीब 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी को पुलिस ने कुर्क कर लिया है। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा।

कुर्की की कार्रवाई के दौरान पुलिस को याकूब की कोठी में एसी और पंखे चलते मिलें। परिवार का कोई सदस्य मौके पर नहीं मिला। केवल नौकर और एक रिश्तेदार कोठी में मिले जबकि ड्रॉइंग रूम में टेबल पर कपों में चाय मिली तो डीप फ्रिजर में मीट तथा खाने-पीने वस्तुएं मिलीं। बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से कुछ देर पहले ही याकूब का परिवार वहां से फरार हुआ। पुलिस को कोठी के अंदर कई कमरों में ताले लगे मिले। कुर्की की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।

याकूब कुरैशी का हापुड़ रोड पर अलीपुर जिजमाना गांव में स्थित मीट प्लांट का क्षेत्रफल 13 हेक्टेयर है। इस जगह की कीमत 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है। एएसपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि कोठी के बाद याकूब के मीट प्लांट को कुर्क किया गया। इसकी कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसके बाद भी आरोपितों के गिरफ्तार नहीं होने पर उन पर इनाम घोषित किया जाएगा।