आरटीआई के माध्यम से गलत जानकारी देने वालों को अनिल विज ने किया सस्पेंड
चंडीगढ़ ।।अजय कुमार
आरटीआई के माध्यम से गलत जानकारी देने वालों को अनिल विज ने किया सस्पेंड ।
विज ने कहा मीडिया में आरटीआई के आधार पर खबर छपी थी कि सरकार आने के बाद प्रदेश में नही बना कोई नया होस्पिटल।
विज ने कहा 136 नए भवन बनाने की मंजूरी दी गई है जिसके लिए 643.41 करोड़ खर्च किया गया ।
12 बिल्डिंग पूरी हो चूकी है , 122 करोड़ का काम हो चुका है पूरा ।
पिछली सरकार जिनकी आधार शिला रखकर गई थी उन 86 बिल्डिंगो को हमने कंप्लीट की है
आरटीआई में गलत जानकारी दिए जाने की वजह से सरकार हुई बदनामी ।
विज ने कहा अधीक्षक रोताश कुमार ओर सहायक पकंज कोशिश को सस्पेंड किया है – अनिल विज
आईएएस अधिकारी को जांच के आदेश दे दिये है जो एक महीने मे देंगे रिपोर्ट
जांच के दौरान ये भी देखा जाएगा कि आरटीआई से जनकारी कब मांगी गई ।
क्या सरकार के खिलाफ कंपैन तो नही छेड़े हुए है इसकी भी की जाएगी जांच – विज
विज ने कहा 4 नए मेडिकल कॉलेजो को बनाने की भी मंजूरी दी है ।
दो नई यूनिवर्सिटी बनाई है ।
केजरीवाल के बयान पर भी साधा विज ने निशान किसी ने आत्महत्या करनी हो तो केजरीवाल से सीखे
छोटी – छोटी बातो पर हो रहे है दिल्ली में धरने प्रदर्शन
जो खुद प्रशाशन चलाने में असमर्थ रहा है
कोई पेड़ पर लटक कर मरना चाहता हो तो वो ही केजरिवाल से सलाह ले ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरिवाल के एसवाईएल के मुद्दे पर दिए बयान पर बोले विज ।
हरियाण की धरती पर खड़े होकर एसवाईएल के मुद्दे पर बोलने का केजरीवाल को अधिकार नही है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!