जिले में यूरिया की किल्लत ठीक नहीं हुई तो करेंगे जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, गुंदयाना, यमुनानगर
जिले में यूरिया खाद की कमी को लेकर भारतीय किसान यूनियन चुढूनी का शिष्टमंडल जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना की अध्यक्षता में ज़िला उपायुक्त पार्थ गुप्ता से मिला। धान की फसल लगाई का कार्य जोरों पर चल रहा है लेकिन किसान को फसल में डालने के लिए यूरिया खाद नहीं मिल रहा। पिछले तकरीबन 45 दिन से कोऑपरेटिव सोसायटी और फैक्स केंद्रों पर यूरिया खाद की सप्लाई नहीं आर ही। प्राइवेट दुकानदार मनमर्जी के दाम पर और यूरिया के साथ अन्या प्रोडक्ट लगाकर किसानों को लूट रहे हैं। पिछली बार गेहूं बिजाई के समय किसान को यूरिया और डीएपी खाद की कमी रही थी। किसानों को डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन करने के बाद जिले में खाद की सप्लाई हुई थी। इसी प्रकार अब किसान को धान की फसल के लिए यूरिया की जरूरत है। लेकिन यमुनानगर जिले में यूरिया खाद की भारी किल्लत हो रही है। डीडीए एग्रीकल्चर से अनेक बार मिलने के बाद भी खाद की समस्या का हल नहीं हुआ। मजबूर होकर किसानों ने ज़िला उपायुक्त से मुलाकात की और कहा कि अगर जल्द ही यूरिया खाद की सप्लाई को ऑपरेटिव सोसाइटी में नहीं की गई तो किसान मजबूर होकर डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर मंदीप रोड छप्पर, गुरवीर महासचिव, पवन नंबरदार, नवाब सिंह, मोहनलाल, जोगिंदर सिंह व ईश्वर टोपरा व ठाटसिंह आदि मौजूद रहे।