- लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय पर देने के दिये निर्देश
- बंधित विभाग श्रमिक कामगार प्रमाण पत्र (वर्कस्लिप) प्राथमिकता के आधार पर करें सत्यापित ताकि श्रमिक पंजीकरण करवा कर विभिन्न योजनाओं का उठा सकें लाभ- उपायुक्त
- वर्तमान में जिला में कुल 22240 पंजीकृत श्रमिक
- श्रमिक की पुत्री के विवाह के लिए दी जाती है 1 लाख 1 हजार रूपए की शगुन राशि-उपायुक्त
- कुल 24 योजनाओं के तहत श्रमिकों को प्रदान किए जाते हैं विभिन्न लाभ-डीसी
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 27 जून :
उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय पर देने के निर्देश दिये। वर्तमान में जिला में कुल 22240 पंजीकृत श्रमिक हैं।
महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि विभिन्न योजनाओं के तहत लंबित आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए पंजीकृत श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर लाभ देना सुनिश्चित करें।
हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के कल्याण के लिए 24 विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें श्रमिकों की पुत्री के विवाह के लिए 1 लाख 1 हजार रूपए रूपए की शगुन राशि (51 हजार कन्यादान तथा 50 हजार विवाह की तैयारियों के लिए) और निर्माण स्थल पर मृत्यु होने पर 5 लाख रूपए और नेचुरल डैथ होने पर 2 लाख रूपए की मुआवजा राशि शामिल है। इसके अलावा साईकिल खरीदने पर 3 हजार रूपए, टूलकिट खरीद पर 8 हजार रूपए, सिलाई मशीन की खरीद पर 3500 रूपए, मेटरनिटी व पैटरनिटी अलाउंस, श्रमिकों के बच्चों को स्काॅलरशिप इत्यादि योजनाओं के तहत भी लाभ प्रदान किया जाता है।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि यदि कोई भी श्रमिक अपना कामगार प्रमाण पत्र (वर्कस्लिप) सत्यापित करवाने आता है तो बिना किसी विलंब के उसे सत्यापित करें ताकि वह पंजीकरण करवा कर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सके। पंजीकरण करवाने के लिए श्रमिक के पास 90 या उससे अधिक दिनों का सत्यापित कामगार प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत होने के एक वर्ष उपरांत श्रमिक सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र होता है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे इस संबंध में एक रिपोर्ट तैयार करके नगराधीश को प्रस्तुत करें कि अब तक जिला में कितने श्रमिकों ने कामगार प्रमाण पत्र सत्यापित करवाने के लिए आवेदन किया, कितनों के आवेदन सत्यापित हुए तथा कितने लंबित हैं।
इस अवसर पर नगराधीश गौरव चैहान, सहायक श्रम आयुक्त कृष्ण कुमार सैनी, अतिरिक्त निदेशक श्रम विभाग अंबाला सुनील कुमार, हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड पंचकूला के सहायक कल्याण अधिकारी रणबीर सिंह, तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र कुमार, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता भूपेन्द्र वधावन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अमित राठी व एनके पायल, नरग निगम के कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ धमेन्द्र सिंह, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एसडीओ नवीन श्योराणा, सिंचाई विभाग के एसडीओ इरशाद अली सहित अन्य संबंधित विभागों क अधिकारी भी उपस्थित थे।