चण्डीगढ़ के एनजीओ वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय का दौरा किया कांगड़ा के डीसी ने  कांगड़ा के सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा निर्मित सभी उत्पादों की मार्केटिंग चण्डीगढ़ के एनजीओ द्वारा की जाएगी

चण्डीगढ़ : जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश के उपायुक्त निपुण जिंदल ने वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी, सेक्टर 45-डी के कार्यालय में आकर संस्था की अध्यक्ष पूजा बक्शी से मुलाकात की। उन्होंने वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी और आयुष विभाग, कांगड़ा के साथ मिलकर महिला सशक्तिकरण के तहत सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा निर्मित जड़ी-बूटियों और दवाओं की मार्केटिंग के बारे में चर्चा की और यह सुनिश्चित किया गया कि कांगड़ा के सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा निर्मित सभी उत्पादों की मार्केटिंग वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर डीसी कांगड़ा ने बताया की सेल्फ हेल्प ग्रुप और नरेगा की स्कीमों को क्लब  करके महिलाओ  को एम्पॉवर किया जा रहा है और मेडिसिनल प्लांट की कल्टीवेशन का क्षेत्र बढ़ाया गया है जिससे महिलाओं में आत्म विश्वास बढ़ा है और वे खुद को सशक्त महसूस करती है व उनका जीवन स्तर बेहतर हुआ है।