सढौरा नगर पालिका चुनाव में भाजपा की शालिनी ने 122 मतो से की जीत हासिल
यमुनानगर(कोशिक खान) सढौरा नगर पालिका आम चुनाव 2022 में चेयरमैन पद के लिए भारतीय जनता पार्टी की शालिनी ने अपने प्रतिद्वंदी आजाद उम्मीदवार निशा अग्रवाल से 122 मतों से जीत हासिल की। शालिनी ने 2135 मत प्राप्त किए और निशा अग्रवाल ने 2013 मत प्राप्त किए। सढौरा नगर पालिका आम चुनाव के रिटर्निग अधिकारी एवं बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बताया कि बुधवार को डीएवी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के सभागार में शांतिपूर्ण मतगणना का कार्य शुरू हुआ। सढौरा नगर पालिका में 13 वार्ड बनाए गए थे जिनमें सदस्य पद के लिए 42 उम्मीदवार व चेयरमैन पद के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में थे। सढौरा नगर पालिका में 10513 वोट थी जिनमें से 8218 वोट पोल हुई थी। मतगणना 22 जून 2022 को होनी निश्चित हुई थी। मतगणना पारदर्शी तरीके से शुरू की गई। उन्होंने बताया कि चेयरमैन पद के लिए बीजेपी की शालिनी ने आजाद उम्मीदवार निशा अग्रवाल से 122 वोट अधिक प्राप्त करके जीत प्राप्त की। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 1 से डैजी शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा उन्होंने आजाद उम्मीदवार बबली को 89 वोटो से हराया, वार्ड नम्बर 2 से आजाद उम्मीदवार सुरक्षा गुप्ता ने बीजेपी की रूचिका गोयल को 87 वोटो से हराया। वार्ड नम्बर 3 से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार संगीता ने आजाद उम्मीदवार सुषमा को 18 वोटो से हराया। वार्ड नम्बर 4 की आजाद उम्मीदवार सुनीता रानी ने आजाद उम्मीदवार पिंकी रानी को 145 वोटो से हराया। वार्ड नम्बर 5 के भारतीय जनता पार्टी की सहजल सेठ ने आजाद उम्मीदवार प्रवीण कुमार को 40 वोटो से हराया। वार्ड नम्बर 6 के आजाद उम्मीदवार नैब सिंह ने आजाद उम्मीदवार अशोक कुमार को 63 वोटो से हराया। वार्ड नम्बर 7 में आजाद उम्मीदवार जगदीश कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के उम्मीदवार प्रमोद कुमार को 45 वोटो से हराया। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 8 के बीजेपी उम्मीदवार देवेन्द्र कुमार ने आम आदमी पार्टी के सतीश कुमार को 66 वोटो से हराया। वार्ड नम्बर 9 के ईनैलो के उम्मीदवार सिकंदर सैनी ने बीजेपी के उम्मीदवार जौहर सैनी को 110 वोटो से हराया। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 10 के आजाद उम्मीदवार अंकुश चौहान ने आजाद उम्मीदवार कुलविन्द्र सिंह को 49 वोटो से हराया। वार्ड नम्बर 11 के ईनैलो की उम्मीदवार सोनिया ने आजाद उम्मीदवार कैलाश देवी को 96 वोटो से हराया। वार्ड नम्बर 12 के आजाद उम्मीदवार गोपाल सिंह ने बीजेपी के उम्मीदवार सुखविन्द्र कुमार को 289 वोटो से हराया। वार्ड नम्बर 13 के आजाद उम्मीदवार सरजीवन कुमार ने आजाद उम्मीदवार दीप को मात्र 1 वोट से हराया। सरजीवन कुमार को 260 वोट मिली जबकि दीप को 259 वोट मिली। उन्होंने बताया कि सभी विजेता को रिटर्निग अधिकारी द्वारा जीत के प्रमाण पत्र भी दिए।उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान सढौरा नगर पालिका चुनाव के सामान्य पर्यवेक्षक मनदीप कौर आईएस व पुलिस पर्यवेक्षक राजिन्द्र कुमार आईपीएस उपस्थित रहे। इस मौके पर तहसीलदार तरूण सहोता, सहायक रिटर्निग अधिकारी भारत भूषण, बीडीपीओ जोगेश कुमार, नायब तहसीलदार गुलशन कुमार, चुनाव कानूनगो सुरेश कुमार भी उपस्थित रहे।