Police Files Panchkula ,May 2022
क्राईम ब्रांच नें हैरोईन तस्कर को लिया रिमांड पर
पंचकूला/ 15 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज निर्मल सिह व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 14 जून को गस्त पडताल करते हुए नशीला पदार्थ हैरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र प्रकाश वासी ख़डक मंगौली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए बीढ घग्गर पुल के पास मौजूद थी तभी वहां पर एक व्यकित नजर आया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें लगा जिस व्यकित को पुलिस नें कुछ दूरी पर जाकर काबू किया जिस व्यकित ने अपना नाम पता उपरोक्त प्रमोद कुमार पुत्र प्रकाश बताया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के कब्जे से 8 ग्राम 60 मिली ग्राम हैरोईन बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सेक्टर 07 में मामला दर्ज किया करके आऱोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
मन्दिर से चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला/ 15 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार , प्रंबधक थाना रायपुररानी राजेश कुमार के नेतृत्व में उप.नि. अनिल कुमार द्वारा मन्दिर में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें मे दो आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रोहित कुमार उर्फ प्रिंस पुत्र रोशन लाल तथा रितिक पुत्र कमलजीत सिंह वासीयान गाँव लखनौर जिला अम्बाला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक गजा सिंह पुत्र रोशन लाल वासी गांव भावली रायपुररानी नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि गांव के बाहर राधा कृष्ण व गोगा पीर का मन्दिर है । जो दोनो मन्दिर पास पास मे है और दिनांक 07 जून की दोपहर को दो व्यकित मोटरसाईकिल पर सवार होकर आते है औऱ राधा कृष्ण के मन्दिर के गुल्लक को तोडकर 5 हजार तथा दुसरे मन्दिर का गुल्लक तोडनें की कोशिश की जो कामयाब नही हुआ और मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग जाते है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 454, 380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आऱोपियो को आज दिनांक 15 जून को गिरफ्तार किया गया औऱ दोनो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
ड्रग तस्करी में 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पंचकूला/ 15 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया जिला पंचकूला में पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा नशे से बचनें हेतु जागरुक कार्यक्रम किए जा रहे है इसी विशेष अभियान के तहत पुलिस नें अलग-2 स्थानों पर छापामारी करते हुए जून में अब तक 10 मामलें दर्ज करके 13 तस्करो को गिरफ्तार किया गया है ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि नशे की खरीद फरोक्त करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु पुलिस नें ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100 की शुरुआत की गई है जिस नम्बर पर आमजन व्टसअप के माध्यम से मैसेज, विडिया, फोटो भेजकर नशे बारें सूचना दे सकते है । सूचना देनें वालें का नाम गुप्त रखा जायेगा और नशे के व्यापार में लिप्त व्यक्तियो को पकडवानें वालें व्यक्तियो को उचित इनाम दिया जायेगा ।
क्राईम ब्रांच नें 4 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला/ 15 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, डीसीपी पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित करके कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत एसीपी क्राईम श्री अमन कुमार द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध वसुली के मामलें में बरामद करोडो रुपये, ज्वैलरी तथा 697 ग्राम अफीम बारे पुछताछ हेतु दिनांक 07 जून को आरोपी अनिल भल्ला तथा साहिल भल्ला को प्रोडक्शन वारंट पर पुछताछ की गई । जिस पुछताछ में आरोपी साहिल भल्ला नें बताया कि उन्होनें यह 679 ग्राम बरामद अफीम निर्मल सिंह पुत्र नराता राम वासी गाँव बसौला पिन्जोर से खरीदी थी ।
जिस व्यकित को क्राईम ब्रांच की टीम नें 08 जून को निर्मल सिंह पुत्र नराता राम को 3 किलो 564 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया गया । जिस मामलें में आरोपी निर्मल सिह को 6 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया था जो रिमांड के दौरान आरोपी निर्मल सिंह नें नशीला पदार्थ अफीम की सप्लाई करनें में अन्य सलिप्त आरोपियो बारे जानकारी दी गई थी ।
*जानकारी के मुताबिक दिनांक 14 जून को एसीपी अमन कुमार के नेतृत्व में आरोपी अमर कुसारी उर्फ जीवन पुत्र जसवीर कुसारी गाँव छहरा जिला रुकूम प्रदेश कर्णाली नेपाल तथा सलिप्त महिला आरोपी बिपना पुई लालबीर खत्री वासी गाँव मेघा जिला रुकूम प्रदेशा कर्णाली नेपाल को नशीला पदार्थ अफीम 4 किलो 500 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को नालागढ रोड बद्दी के पास पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ अलग से थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत आरोपी अमर कुसारी उर्फ जीवन पुत्र जसवीर कुसारी को पेश अदालत पुलिस रिमांड पर लिया गया औऱ आरोपी महिला बिपना पुई लालबीर खत्री को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा जायेगा ।
शांतिपूर्ण नगर परिषद चुनाव को लेकर डीसीपी ने मतदान केन्द्रो को लिया जायजा
पंचकूला/ 15 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिहं नें कालका –पिंजोर मे दिनांक 19 जून को नगर परिषद चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर बूथो का जायजा लिया औऱ जायजा लेते हुए पुलिस उपायुक्त नें अधिकारियो व कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये ।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा कि नगर परिषद चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर तैयारी कर ली है और नगर परिषद चुनाव को सुरक्षा व असामाजिक गतिविधियो पर रोकथाम हेतु 09 अतिरिक्त नाकें लगाकर सदिग्ध व्यक्तियो तथा वाहनों पर कडी निगरानी की जा रही है । इसके अलावा बताया कि प्रशासन द्वारा नगर परिषद चुनाव को लेकर संवेदनशील तथा अति संवेदनशील सहित 97 मतदान केन्द्र बनाए गये है जो मतदान केन्द्र गांव खेडा सीता राम, रायपुर, रथपुर, कालका, मानकपुर देवीलाल, धर्मपुर, बिटना, टगँरा साहू, भोगपुर, रज्जीपुर झाजरा अन्य स्थित संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवानें हेतु एसीपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ मुख्य बाजारो, बस स्टैंड, तथा अन्य स्थानों पर फलैग मार्च निकाला जा रहा है ।
*डीसीपी ने की शांतिपूर्ण मतदान की अपील, कहा- चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटेंगे :-*
पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें नगर परिषद चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने हेतु आज मतदान केन्द्रो का जायजा लिया गया और इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें अपील करते हुए कहा कि मतदान के लिए किसी पक्ष द्वारा दबाव बनानें या किसी प्रलोभन देनें बारें सूचना पुलिस को दें । इसके अलावा सख्त शब्दो में कहा कि चुनाव में गडबडी फैलानें वालों से सख्ती से निपटा जायेगा । चुनाव में गड़बड़ी फैलाने और असामाजिक तत्वो द्वारा किसी प्रकार शरारत पाई जानें पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।