Police Files. Panchkula – 03 May 2022
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला :
पचंकूला पुलिस ने खेलो इंडिया पर वीवीआईपी द्वारा शुभारंभ को लेकर जारी की ट्रैफिक एडवाईजरी
पंचकूला/ 03 जून :-
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि कल दिनांक 04 जून 2022 को खेलो इंडिया युथ गेम 2021 का वीवीआईपी द्वारा शुभारंभ किया जायेगा ।
जिस कार्यक्रम के मध्यनजर वीवीआईपी कडी सुरक्षा व्यव्स्था को देखते हुए पंचकूला पुलिस नें ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि कल दिनांक 04 जून को
- रुट:-1 पुराना पंचकूला से लेकर जीरकपुर हाईवे (03 ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर 03 की तरफ से जाते हुए) ,
- रुट:-2 माजरी चौकं से जीरकपुर की तरफ से अन्दरुणी रोड,
- रुट:-3 ट्रैफिक लाईट सेक्टर 03 से लेकर ताऊ देवी लाल स्टेडियम की तरफ से होते हुए पुराना डम्पिंग ग्राऊण्ड सेक्टर 23 चौंक की तरफ आते -जाते हुए रास्ते शाम 4 बजे से लेकर रात्रि 9.30 बजे तक व्यस्त रहेगें ।
जिसके मध्यनजर इस कार्यक्रम के तहत पंचकूला पुलिस की आमजन से अपील है कि वे इन रास्तो (रुट) प्रयोग ना करके अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करके पुलिस का सहयोग करें ।
पुलिस नें तीन जुआरियो को किया काबू
पंचकूला/ 03 जून :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत के कल दिनांक 02 जून को तीन आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान शीशू पाल पुत्र तकन सिंह वासी वर्मा कालौनी खौखरा पिन्जोर , अवतार सिंह पुत्र देवराज वासी गाँव कन्सल नया गाँव मौहाली तथा राज किशोर पुत्र साहिब सिंह वासी वर्मा कालौनी गाँव मढावाला पिन्जोर के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो के पास सें 4260 जुआ राशि बरामद करके तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया ।
क्राईम ब्रांच नें तेज हथियार से जानलेवा हमला करनें वालें, मुख्य आऱोपी को किया काबू
- आरोपी के खिलाफ लडाई-झगडा एंव जानलेवा हमलें के 4 मामलें दर्ज है
- आऱोपी को 3 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया
पंचकूला/ 03 जून :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच इन्सपेक्टर निर्मल सिंह व उसकी टीम द्वारा तेज हथियार से जानलेवा हमला करनें के मामलें में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अभियास उर्फ अविनाश पुत्र श्रवण यादव वासी गुरु नानक कालौनी दफरपुर डेरा बस्सी जिला मौहाली के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता शीशपाल पुत्र किशन लाल वासी इन्द्रा कालौनी सेक्टर 17 नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 23.04.2022 को जब वह घर पर मौजूद था तो उसके पडौसी नें उसके घर पर आकर बतलाया कि मुकेश कुमार पुत्र स्व. श्री चन्द वासी सेक्टर 17 पंचकूला जो बतौर टयूबवैल आप्रेटर गाँव बुढनपुर में डयूटी करता है जिसको अभ्यास उर्फ अविनाश पुत्र अविनाश पुत्र श्रवण वासी गुरुनानक दफरपुर तथा अपनें साथी दिनेश व अन्य साथियो को साथ तेज हथियार, से हमला किया औऱ वह मुकेश टयूबवैल लहूलुहान अवस्था में पडा है जिस बारें प्राप्त सूचना पर घायल व्यकित को नागरिक अस्पताल सेक्टर 06, भर्ती करवाया गया । जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 323/307/34 भा.द.स. थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया ।
क्राईम ब्रांच इन्सपेक्टर निर्मल सिंह द्वारा उपरोक्त मामलें में मुख्य आरोपी को कल दिनांक 02 जून को बिहार से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में वर्ष 2021 में घ लडाई- झगडा, मारपिटाई तथा जानलेवा हमला के पहले 4 मामलें दर्ज है जिस आरोपी को क्राईम ब्रांच की टीम नें आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
क्राईम ब्रांच चोरी के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार
पंचकूला/ 03 जून :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला, क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर निर्मल सिंह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम द्वारा एएसी काम्प्रैसर चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी पहचान राकेश कुमार पुत्र मामराज वासी समाधी गेट मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता गुरनाम सिंह वासी सेक्टर 20 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसका साई इन्ट्रप्राईजिज सेक्टर 10 ठेका मे अहाता है जो जिसनें बताया कि कुछ दिन पहले उसके अहाता से किसी अन्जान व्यकित द्वारा कॉपर क्वायल तथा पाईप चोरी कर लिया था उसके उपरान्त दोबारा 31 मई 2022 को किसी अन्जान व्यकित द्वारा एयर कडीशनर का काम्प्रैशर चोरी कर लिया है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत थाना सेक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 नें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।