ग्रीष्मकालीन शिविर के माध्यम से निखारी जाएंगी बच्चों में छिपी प्रतिभाएं-रंजीता मेहता
- जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले अधिक से अधिक बच्चे-जिला उपायुक्त
- ग्रीष्मकालीन शिविर शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम में मानद महासचिव रंजीता मेहता और जिला उपायुक्त संगीता तेत्रवाल ने की शिरकत
कैथल संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ़्रोन, कैथल कैथल- पंचकूला :
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की जिला इकाई जिला बाल कल्याण परिषद कैथल द्वारा ग्रीष्मकालीन शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त एवं प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद आईएएस संगीता तेत्रवाल और कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में मानद महासचिव रंजीता मेहता ने शिरकत की। जिला उपायुक्त एवं मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बाल भवन में चलाई जा रही गतिविधियों और कार्यों क्रेच सेंटर, सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र, ब्यूटी केयर प्रशिक्षण केंद्र, पुस्तकालय का निरीक्षण कर प्रशिक्षु बच्चों से विस्तृत चर्चा की।
बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मानद महासचिव रंजीता मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश भर में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद गर्मी के अवकाश के दौरान ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन करता है। जिसका उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारना है और इस दौरान ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए कई तरह की गतिविधियां करवाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे शिक्षा के साथ-साथ अपने अंदर छिपी प्रतिभा को भी निखारें। जिला उपायुक्त संगीता तेत्रवाल ने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद बच्चों को कई तरह के प्रशिक्षण करवा रही है। जिसमें ब्यूटी केयर प्रशिक्षण, सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण, कंप्यूटर प्रशिक्षण आदि। अधिक से अधिक बच्चों को परिषद द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने परिषद द्वारा विषम कालीन शुभारंभ के अवसर पर कहा कि अधिक से अधिक बच्चे अपने अंदर के हुनर को परीक्षा द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे प्लेटफार्म के माध्यम से निखारें।
इस दौरान उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि जिला बाल कल्याण परिषद को जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी उनका प्रयास रहेगा कि वे उन आवश्यकताओं को पूरा करें। इस अवसर पर लाइफटाइम मेंबरों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। लाइफटाइम मेंबरों ने मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त एवं कार्यक्रम अध्यक्ष महाराज महासचिव रंजीता मेहता को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी बलबीर सिंह चौहान, महिंद्र खन्ना, बलविंदर ढुल, मोहित व अन्य उपस्थित रहे।